Reliance Jio लाई अपने ग्राहकों के लिए दोगुना फायदे का सौदा, Janata Curfew में मिलेगी मदद :- Suresh Bana , The Bana

Reliance Jio लाई अपने ग्राहकों के लिए दोगुना फायदे का सौदा, Janata Curfew में मिलेगी मदद

ऐसा कई बार होता है कि जब हम अपने रेगुलर प्लान में मिले रोज इंटरनेट Data खत्म होने के बाद हम कुछ रुपए का अतिरिक्त रिचार्ज कराते हैं ताकि कुछ इंटरनेट Data  को हमारे मौजूदा प्लान में जोड़ दिया जाता है। आपको बता दें कि इसकी वैधता रात के 12 बजे तक होता है।(www.TheBana.in)

 


अपने यूजर्स के  लिए Reliance Jio समय-समय पर कम कीमत में ज्यादा फायदे देती आई है Jio ने अपने  यूजर्स के लिए नए प्लान्स के अलावा मौजूदा प्लान्स भी अपग्रेड किये हैं कंपनी ने अपने 4G डाटा वाउचर्स को रिवाइज किया है. कंपनी 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और  101 रुपये  के वाउचर्स डाटा उपलब्ध कराती है(www.TheBana.in)

PM Modi की अपील पर 22 मार्च के दिन Janata Curfew लगाएं जायेगा

22 मार्च के दिन Janata Curfew के दौरान वक्त बिताने में मदद मिलेगी। खासतौर पर यह फायदा उन लोगों को होगा जिनका डेटा यूज ज्यादा रहता है। अगर आप भी जियो यूजर्स हैं तो आप भी इस इन प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं जिनमें आपको डबल डेटा के साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए ज्यादा मिनट्स भी मिलेंगे(www.TheBana.in)
Reliance Jio ने 4G डाटा वाउचर्स में किया बदलाव 

11 रुपये का प्लान :-
11 रुपये के प्लान में यूजर्स को 800 MB डाटा दिया जा रहा है। साथ ही 75 नॉन-जियो FUP मिनट्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

21 रुपये का प्लान :-
21 रुपये के प्लान में 2 GB डाटा और 200 नॉन-जियो FUP मिनट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

51 रुपये का प्लान :-
51 रुपये के प्लान में यूजर्स को 6 GB डाटा और 500 नॉन-जियो FUP मिनट्स दिए जा रहे हैं। 

101 रुपये का प्लान :-
101 रुपये के प्लान में 12 GB डाटा और 1000 नॉन-जियो FUP मिनट्स दिए जा रहे हैं। इन सभी प्लान्स की वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैधता जितनी ही रहेगी। (www.TheBana.in)
आपको बता दें कि इससे पहले तक 11 रुपये के प्लान में 400 MB डाटा दिया जा रहा था। 21 रुपये में 1 GB डाटा, 51 रुपये में 3 GB डाटा और 101 रुपये में 6 GB डाटा दिया जा रहा था। पहले इनमें नॉन-जियो FUP मिनट्स भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे थे।
हालांकि 251 रुपए वाले प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसमें यूजर को 51 दिन की वैधता के साथ रोज 2 जीबी डेटा मिलता है।(www.TheBana.in)

My Name Suresh Bana , I Live in Rawatsar

Contact us :-

Facebook :- Click
TikTok :- Click
Instagram  :- Click
Twitter :-  Click
Website  :- Click
YouTube :- Click

                  Thanks for Visit our Website

                                            SURESH BANA  

Post a Comment

0 Comments