Lal Salaam Rajnikant Movie लाल सलाम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है LalSalaam :- Suresh Bana , The Bana

Lal Salaam : जेलर के बाद एक बार फिर से साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत लौटे हैं. उनकी बहुचर्चित फिल्म लाल सलाम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सुपरस्टार के फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु भाषा में लाल सलाम के फर्स्ट डे फर्स्ट शो कैंसिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तेलुगु भाषी इलाके के कई सिनेमाघरों में लाल सलाम के कम दर्शक होने के कारण फर्स्ट डे फर्स्ट शो को कैंसिल कर दिया गया. हालांकि जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उन्हें टिकटिंग प्लेटफॉर्म की ओर से पहले ही पैसे वापस कर दिए गए हैं, जबकि फिल्म के आगे के शो का भविष्य अधर में लटका हुआ है.  

 

इस देश में हुआ बैन

 
Lal Salaam एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में रजनीकांत कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं। पर फिल्म के मेकर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बैन कर दिया गया है। दरअसल, ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' को कुवैत में बैन कर दिया गया है। यह फिल्म सेंसिटिव टॉपिक होने के कारण कुवैत में रिलीज नहीं की जाएगी।

 विदेशों में है काफी डिमांड फिल्म लाल सलाम से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म एक दिन में 8 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म की विदेशों में काफी डिमांड है इसलिए कई जगहों पर टिकट महंगी मिल रही है। बता दें इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा विशाल और विक्रांत के साथ विग्नेश, लिविंगस्टोन, सेंथिल, सजीव, के एस रविकुमार और थांबी रमैया सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं।

 पहले दिन का कलेक्शन

 'Lal Salaam' के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' ने पहले दिन थिएटर्स में अब तक 4 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म के पूरे दिन के कलेक्शन पर बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि 'Lal Salaam' 8-10 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है

 दर्शकों को कैसी लगी 'Lal Salaam'? 

 

'Lal Salaam ' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म रिलीज के साथ ही इसे पहले दिन देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. वहीं अब फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है. तमाम दर्शकों ने स्पोर्ट्स ड्राम को काफी पसंद किया है और ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन की जमकर तारीफ भी की है

Lal Salaam #Lalsalaam #Lalsalam #LalSalaam @Lalsalaam @Lalsalam

Post a Comment

0 Comments