कोरोनावायरस के चलते वित्तमंत्री ने किया राहतों का ऐलान:- Suresh Bana , The Bana

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 2 बजे के Video Conferencing के  जरिए मीडिया को संबोधित किया गया । 

केंद्र सरकार ने इस कठिन समय में हर किसी को राहत देने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। इन्हीं के संबंध वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी। (www.TheBana.in)



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम लोगों के लिए Bank , ATM ,ITR, आधार-पैन लिंकिंग और GST को लेकर भी बड़ी घोषणा की। बता दें कि हाल ही में वित्त मंत्री के नेतृत्व में Covid 19 Task Force का गठन भी किया गया है। (www.TheBana.in)

आम आदमी के लिए बैंकों में उठाए गए राहत के कदम

  1. डेबिट कार्ड से किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकालने पर अगले तीन महीने यानी 30 जून 2020 तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि सामान्य स्थिति में शुल्क लगता था।
  2. आधार से पैन लिंक करने की तारीख बढ़ाई गई है और उसे 30 जून 2020 तक कर दिया गया है।
  3. Minimum Bank Balance रिक्वायरमेंट फीस 30 जून 2020 तक माफ कर दी गई है। यानी आप कितने भी कम पैसे रख सकते है 
  4. डिजिटल ट्रांजैक्शन चार्जेज में कमी की गई है।
  5. आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 तक कर दिया गया है।
  6. बैंकों में वहीं जाएं जिन्हें बहुत ज्यादा जरूरी काम हो। नेट बैंकिंग, UPI का इस्तेमाल करें।
  7. डिजिटल ट्रेड के लिए बैंक चार्जेस को कम किया गया।
  8. 'सबका विश्वास' स्कीम से जुड़े विवादों को निपटाने की समयसीमा बढ़ाकर 30 जून, 2020 किया गया। यह सीमा पहले 31 मार्च, 2020 तक थी। (www.TheBana.in)

सरकार ने बोर्ड बैठक के लिए कंपनियों को 2 तिमाही तक 60 दिनों की रिलीफ देने का फैसला किया है।

अर्थव्यवस्था के जिस भी क्षेत्र में दिक्कत होगी, उसे दूर किए जाएंगे। आगे Bank Loan और EMI से जुड़ी राहत का एलान भी हो सकता है।

भारत में Covid -19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 492 हो गई है और दुनियाभर में 15,000 से अधिक लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए कई देशों के अधिकांश हिस्सों में बंदी की घोषणा की गई है।(www.TheBana.in)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार शाम 8 pm एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वह एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार देशवासियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री इस दौरान कुछ अहम ऐलान कर सकते हैं। 


My Name Suresh Bana , I Live in Rawatsar

Contact us :-

Facebook :- Click
TikTok :- Click
Instagram  :- Click
Twitter :-  Click
Website  :- Click
YouTube :- Click

                  Thanks for Visit our Website

                                            SURESH BANA  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ