Reliance Jio लाई अपने ग्राहकों के लिए दोगुना फायदे का सौदा, Janata Curfew में मिलेगी मदद
ऐसा कई बार होता है कि जब हम अपने रेगुलर प्लान में मिले रोज इंटरनेट Data खत्म होने के बाद हम कुछ रुपए का अतिरिक्त रिचार्ज कराते हैं ताकि कुछ इंटरनेट Data को हमारे मौजूदा प्लान में जोड़ दिया जाता है। आपको बता दें कि इसकी वैधता रात के 12 बजे तक होता है।(www.TheBana.in)
अपने यूजर्स के लिए Reliance Jio समय-समय पर कम कीमत में ज्यादा फायदे देती आई है Jio ने अपने यूजर्स के लिए नए प्लान्स के अलावा मौजूदा प्लान्स भी अपग्रेड किये हैं कंपनी ने अपने 4G डाटा वाउचर्स को रिवाइज किया है. कंपनी 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के वाउचर्स डाटा उपलब्ध कराती है(www.TheBana.in)
PM Modi की अपील पर 22 मार्च के दिन Janata Curfew लगाएं जायेगा
22 मार्च के दिन Janata Curfew के दौरान वक्त बिताने में मदद मिलेगी। खासतौर पर यह फायदा उन लोगों को होगा जिनका डेटा यूज ज्यादा रहता है। अगर आप भी जियो यूजर्स हैं तो आप भी इस इन प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं जिनमें आपको डबल डेटा के साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए ज्यादा मिनट्स भी मिलेंगे।(www.TheBana.in)