Coronavirus Lockdown: Jio ने मोबाइल app किया लॉन्च, घर बैठे कर सकेंगे कमाई :- Suresh Bana , The Bana

नई दिल्ली :- Reliance Jio ने अपने यूजर्स को लॉकडाउन के दौरान रिचार्ज करने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए Jio POS Lite रिचार्ज ऐप लॉन्च किया है। इस एप का नाम Jio POS Lite है। इस मोबाइल एप के जरिए लोग Jio के पार्टनर बन सकते हैं और Jio यूजर्स के नंबर रिचार्ज कर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। (www.TheBana.in)



इस एप पर रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है।
इस एप की खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। JioPOS Lite ऐप में रजिस्टर करने के लिए किसी तरह का फिजिकल वेरिफिकेशन भी नहीं कराना होगा। JioPOS Lite ऐप के तहत अगर आपने रजिस्टर कर लिया है (www.TheBana.in)



Jio के लेटेस्ट मोबाइल एप को Google Play Store  से डाउनलोड किया जा सकता है  ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपसे रजिस्टर करके इसका मेंबर बनने को कहा जाएगा. इसके लिए आपके पास जियो नंबर होना जरूरी है।(www.TheBana.in)


JIOPOS LITE में क्या फायदे मिलेंगे
1. कंपनी दूसरे का सिम रिचार्ज करने पर 4.16% कमीशन देगी । 
उदाहरण के तौर पर अगर आप 100 रुपये का रिचार्ज करते है, तो कंपनी आपको 4.16 रुपये की कमीशन देगी। अगर आप 1000 रुपये का रिचार्ज करते है, तो कंपनी आपको 41.6 रुपये की कमीशन देगी।(www.TheBana.in)

2. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप आपको वॉलेट में पैसे जोड़ने के लिए उनसे ई-वॉलेट एड करने को कहा जाएगा। जिसमें आप 500 रुपये, 1000 रुपये और 2000 रुपये तक की रकम डाल सकते हैं।(www.TheBana.in)

3. JioPOS Lite एप Jio पार्टनर्स को इस एप पर पासबुक फीचर भी मौजूद है, जो यूजर्स को अपनी कमाई और पिछले 20 दिनों के ट्रांजेक्शन मुहैया कराता है।



भारत में कोरोना वायरस की स्थिति
भारत में इस समय कोरोना वायरस से करीब 6771 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 237 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अब तक 504 मरीज ठीक हो गए हैं।

(www.TheBana.in)

My Name Suresh Bana , I Live in Rawatsar

Contact us :-

Facebook :- Click
TikTok :- Click
Instagram  :- Click
Twitter :-  Click
Website  :- Click
YouTube :- Click

                  Thanks for Visit our Website

                                            SURESH BANA  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ