Special BSTC Application Form 2023 :–
राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड (NBER), RCI ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए RCI के सभी अनुमोदित प्रमाणपत्र और डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीधे संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय विभाग, DEPWD के राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा और सीआरसीएस निम्नलिखित प्रवेश कार्यक्रम और दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा ।
Special BSTC विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्पेशल बीएसटीसी के आवेदन 5 जून 2023 से 5 जुलाई 2023 तक इसके आवेदन किए जाएंगे ।
Special BSTC 2023 thebana |
Special BSTC Age Limit (स्पेशल बीएसटीसी के लिये आयु सीमा )
स्पेशल बीएसटीसी के लिये विभाग द्वारा किसी भी आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है इस कॉर्स के लिये किसी भी आयु सीमा का विधार्थी अपना आवेदन कर सकता है ।
Kya Hoti Hai Special BSTC(क्या होती है स्पेशल बीएसटीसी)
स्पेशल बीएसटीसी सामान्य बीएसटीसी से कुछ भिन्न होती है सामान्य बीएसटीसी में सामान्या छात्रों काे पढाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया जाता है जिनकी मानसिक स्थिति सही होती है बल्कि स्पेशल बीएसटीसी में उन छात्राें काेे पढाने हेतु प्रशिक्षण लिया जाता है जिनकी मानसिक स्थिति जैसे सुनने , बोलने , देखने की अपगंता ।
Schedule of Addmission (प्रवेश कार्यक्रम प्रक्रिया)
स्पेशल बीएसटीसी के आवेदन फॉर्म 05 जून 2023 से शुरू होगे तथा इसके आवेदन की अन्तिम तिथी 5 जुलाई निर्धारित की गयी है । प्रवेश कार्यक्रम की सम्पुर्ण रूपरेखा निचे दर्शाई गयी है । प्रवेश से सबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन का अध्ययन अवश्य कर लेवे ।
Official Website Click Here
Application Form Click Here
Notification Click Here
Qualification for Special BSTC (स्पेशल बीएसटीसी हेतू योग्यता)
Minimum Qualification ---- 12th Pass
Minimum Marks in 12th ---- 50%
Special BSTC 2023 Apply Online (स्पेशल बीएसटीसी का फॉर्म कैसे भरें)
स्पेशल बीएसटीसी के ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 5 जून 2023 से शुरू कर दिया जाएगा l स्पेशल बीएसटीसी 2023 के आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी आप विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं विभाग की वेबसाइट rehabcouncil.nic.in है l Special BSTC 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है उस लिंक से आप अपना आवेदन कर सकते हैं
0 Comments