Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 PDF Download राजस्थान पशु परिचर एक्जाम सिलेबस व एक्जाम पैटर्न यहां से करें पीडीएफ डाउनलोड

Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 PDF Download राजस्थान पशु परिचर एक्जाम सिलेबस व एक्जाम पैटर्न यहां से करें पीडीएफ डाउनलोड

Rajasthan Animal Attendant Syllabus & Exam Pattern 2024 Pdf Download, Rajasthan पशु परिचर Exam सिलेबस व Exam पैटर्न RSSB/RSMSSB द्वारा जारी कर दिया गया Rajasthan Animal Attendant Notification कुल 5934 रिक्त पद  को भरने के लिए जारी किया गया था। पशु परिचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक भरे गए थे। राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए एग्जाम का आयोजन अप्रैल से जून 2024 में प्रस्तावित है।


Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024

  • Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 राजस्थान पशु परिचर सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर 6 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था।राजस्थान पशु परिचर सिलेबस नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।


Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 Exam Pattern

  • इसमें प्रथम भाग “अ” का भार अंक 70% और दूसरे भाग “ब” का भार अंक 30% रखा गया है। जैसे की  प्रश्न पत्र के भाग (अ) में 105 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 1 - 1 अंक के होंगे तो कुल अंक 105 के होंगे इसीप्रकार प्रश्न पत्र के भाग (ब) में 45 पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 1 - 1 अंक के होंगे तो कुल अंक 45 के होंगे  इस प्रकार दोनों भाग को मिला कर 150 प्रश्न 150 अंक के हो जायेंगे और परीक्षा की अवधि: 3 घंटे की होगी। परीक्षा का मानक स्तर 10वीं कक्षा का रखा गया है ।

  • अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
  • परीक्षा का मानक स्तर 10वीं कक्षा का होगा
  •  इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी।

पाठ्यक्रम (syllabus)

भाग (अ) (भारांक 70 प्रतिशत)
प्रश्नों की संख्या: 105                पूर्णांकः 105

  • राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

भाग (ब) (भारांक 30 प्रतिशत)

प्रश्नों की संख्या: 45             पूर्णांकः 45

  • पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमड़े एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न है।

  • बोर्ड की वेबसाईट: आवेदक बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध सूचना से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन/सूचना/ स्पष्टीकरण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नम्बर 0141-2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है। समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर दुर्गापुरा, जयपुर-302018 को सम्बोधित किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ