Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 राजस्थान स्टेनोग्राफर और निजी सहायक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 474 पदों पर:-
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 राजस्थान स्टेनोग्राफर और निजी सहायक भर्ती 2024 का official Notification जारी कर दिया गया है Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 राजस्थान स्टेनोग्राफर और निजी सहायक भर्ती कुल 474 पद जारी किया है Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 राजस्थान स्टेनोग्राफर और निजी सहायक भर्ती ऑनलाइन आवेदन 29 फरवरी से 29 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।
विशेष आग्रह:- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन एक बार जरूर देख लें।
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 Important Dates
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 Start Form Date :- 29 February 2024
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 Last Date :- 29 March 2024
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 Application Fee
एकबारीय पंजीयन शुल्कः कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड की ऑनलाईन जमा करायें।
(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 600/-
(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के OBC /अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / SC/ST के आवेदक हेतु रूपये 400/-
(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु-रूपये 400/-
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 Age Limit
आयु:- विभागीय नियमों में उल्लेखित आवेदन करने की अंतिम तिथि के पश्चात् आने वाली आगामी जनवरी की प्रथम दिनांक से आयु की गणना के प्रावधान अनुसार आवेदक दिनांक 01.01.2025 को आवेदक 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.08.2008 के अनुसार जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा,किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं दी जायेगी।"
स्पष्टीकरणः बोर्ड द्वारा पूर्व में शीघ्रलिपिक संयुक्त भर्ती-2018 में आयु की गणना 01.01.2019 को गई थी, इसके बाद भर्ती नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अब अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।
राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 द्वारा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है। इसी अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार और देय होगी:- "The person who was within the age limit on 31.12.2020 shall be deemed to be within the age limit upto 31.12.2024."
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 Educational Qualification
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 राजस्थान स्टेनोग्राफर और निजी सहायक भर्ती 2024 आवेदन के लिए पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है :-
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यताः-
(1) Senior Secondary(12th Pass) from a recognized Board or its equivalent Examination.
AND
(ii) "O" or Higher Level certificate course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India.
OR
Certificate course on computer concept by NIELIT, New Delhi.
OR
Computer operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and computer software (DPCS) certificate organized under National/ State council or Vocational Training Scheme
OR
Degree/Diploma/Certificate in Computer Science/Computer application from a university established by law in India or from an institution recognized by the Government
OR
Senior Secondary Certificate from a recognized Board of Secondary Education in the Country, with the computer Science/ Computer Application as one of the subjects.
OR
Diploma in computer Science & Engineering from a polytechnic insititution recognized by the Government.
OR
Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) conducted by Vardhman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited".
OR
Any equlivalent or higher qualification recognized by the government.
Explanation: The decision of the Rajasthan Staff Selection Board or the Appointing Authority, as the case may be, regarding the qualification or higher qualification of computer possessed by a candidate shall by final."
(iii) देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 Selection Process
1. Written Exam
2. Skill Test
3. Document Verification
4. Medical Examination
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 Required Documents
Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
1. 10th Marks sheet
2. 12th March sheet
3. caste certificate
4. SSO ID
5. Aadhaar card
6. email ID
7. Mobile number
8. Passport size photo
9. Signature
0 टिप्पणियाँ