आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंठों से कुछ कह नहीं सकते, कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का, तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते...। फरवरी का सबसे खास वीक आ चुका है। रोज डे से लेकर किस डे सेलिब्रेट करने के बाद वैलेंटाइन डे को यह सप्ताह संपन्न होता है। इस हफ्ते का प्रेमियों और नौजवानों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day!
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine!
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
0 टिप्पणियाँ