Valentine Day Shayari Suresh Bana The Bana

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंठों से कुछ कह नहीं सकते, कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का, तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते...। फरवरी का सबसे खास वीक आ चुका है। रोज डे से लेकर किस डे सेलिब्रेट करने के बाद वैलेंटाइन डे को यह सप्ताह संपन्न होता है। इस हफ्ते का प्रेमियों और नौजवानों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

Happy Valentine Day Suresh Bana  The Bana

 

एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

Happy Valentine Day Suresh Bana  The Bana

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ !

Happy Valentine Day!

Happy Valentine Day Suresh Bana  The Bana

अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!

Happy Valentine Day Love!

 
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!

हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,

एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,

मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम

Love You My Dear Valentine!


Happy Valentine Day Suresh Bana  The Bana

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!

हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

Happy Valentine Day Suresh Bana  The Bana

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

Happy Valentine Day Suresh Bana  The Bana



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ