Pre BSTC Syllabus 2024 Rajasthan BSTC Syllabus 2024: राजस्थान बीएसटीसी का नया सिलेबस जारी

Rajasthan BSTC Syllabus 2024 PDF Download
राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024 PDF Download
Rajasthan BSTC 2024:- राजस्थान राज्य में संचालित विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में D.El.Ed (सामान्य/ संस्कृत) जो पूर्व में BSTC कहलाता था इस बार PRE BSTC EXAM 2024 का आयोजन VMOU KOTA द्वारा करवाया जाएगा Pre D.El.Ed प्रवेश परीक्षा से 2 वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम में दाखिला मिलेगा राजस्थान में 376 BSTC COLLEGE की लगभग 26000 सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डीएलएड एग्जाम आयोजित किया जाएगा। Kota University द्वारा Rajasthan BSTC 2024 का Notification जारी कर दिया गया है इसका ऑनलाइन आवेदन 11 मई से शुरू होने जा रहा है आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2024  में रखी गई है Rajasthan Pre BSTC Exam 30 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा

BSTC Syllabus & Exam Pattern 2024: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा ( Pre D.El.Ed 2024) का आयोजन 2024 मे किया जायेगा। हाल ही मे वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को परीक्षा एजेंसी नियुक्त किया है। इस बार से प्री डीएलएड की परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा आयोजित की जा रही है। BSTC Exam 2024 के लिए उम्मीदवारों को कुल तीन घंटे का समय दिया जायेगा। राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस जिसमें उम्मीदवारों से कुल 600 अंको के लिए 200 प्रश्न पूछे जायेंगे। 

परीक्षा आयोजन प्रक्रिया



1. परीक्षा दिनांक 30-06-2024 (रविवार) को रखा जाना प्रस्तावित है।

2. परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्ति अधिकृत वेब साइट https://predeledraj2024.in से परीक्षा तिथि से 7 दिवस पूर्व से डाउनलोड किये जा सकेंगे।

3. परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घण्टा पूर्व आवश्यक रूप से पहुँच कर स्थान ग्रहण करना होगा।

4. परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) तथा ओ एम आर शीट (OMR Sheet) प्राप्त कर, अवलोकन पश्चात् यह सुनिश्चित कर लेवें कि उसके सभी पृष्ठ पूर्ण हैं. कोई भी पृष्ठ क्षतिग्रस्त नहीं है तथा प्रश्नों का क्रमांक बढ़ते क्रम में है। क्षतिग्रस्त / त्रुटिपूर्ण प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) तथा ओ एम आर शीट (OMR Sheet) को परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट तक बदलवा लेवें। इसके पश्चात् कोई बदलाव नहीं होगा तथा इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

5. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष छोड़ते समय अभ्यर्थी अपने साथ ओ एम आर शीट की कार्बनकॉपी एवं प्रश्न पुस्तिका ले जा सकेंगे।

6. प्रश्न पत्र संरचना:- प्रश्न-पत्र चार खण्डों अ.ब.स एवं द में विभाजित होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक (Multiple Choice Type Questions) प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प होंगे जिनमे से एक विकल्प सही होगा | सभी प्रश्नों के अंक समान है एवं प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। कुल अंक 600 के होंगे  किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा। प्रश्न पत्र संरचना निम्न प्रकार होगी।

खण्ड- अ
मानसिक योग्यता के कुल  प्रश्नो की संख्या 50  प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का कुल अंक 150 

खण्ड- ब
राजस्थान की सामान्य जानकारी के कुल प्रश्नो की संख्या 50  प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का कुल अंक 150

खण्ड- स

शिक्षण अभिक्षमता के कुल प्रश्नो की संख्या 50  प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का कुल अंक 150

खण्ड- द 
उपखण्ड 1   अंग्रेजी के कुल प्रश्नो की संख्या 20  प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का कुल अंक 60
उपखण्ड 2   संस्कृत के कुल प्रश्नो की संख्या 30  प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का कुल अंक 90
         या
उपखण्ड 3  हिन्दी के कुल प्रश्नो की संख्या 30  प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का कुल अंक 90

खण्ड अ.ब.स एवं द का उपखण्ड-1 (अंग्रेजी) सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा।
खण्ड द का उपखण्ड 2  - संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा 
खण्ड 'द' का उपखण्ड 3 - हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। (संस्कृत या हिन्दी  दोनों मे से कोई एक करना होगा )

BSTC 2024 Important Dates

  • BSTC 2024 Start Form Date :- 11-May-2024
  • BSTC 2024 Last Date :- 4-June-2024 11:59 PM
  • BSTC 2024 Exam date :- 30-June-2024

BSTC 2024 Important Links

  • Official Notification                             Click Here
  • Official Website                                    Click Here
  • PRE DELED 2024 ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 11 मई से 4 जून  2024
  • PRE DELED 2024 परीक्षा की तिथि: 30 जून 2024

Post a Comment

0 Comments