Rajasthan Free RS-CIT Course for Female Online Registration, राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना, राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए RS-CIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) के फ्री कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस योजना का लाभ केवल राजस्थान की महिलाएं और बालिकाएं ही उठा सकती हैं।
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
अक्सर गरीब परिवारों से आने वाली महिलाएं और बालिकाएं कंप्यूटर कोर्स नहीं कर पातीं, जिससे उन्हें कई प्रक्रियाओं की जानकारी नहीं हो पाती। लेकिन अब, Rajasthan Free Computer Course Yojana के तहत, राजस्थान सरकार सभी महिलाओं और बालिकाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इस योजना को इंदिरा गांधी शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत चलाया जा रहा है।
RSCIT Free Course for Female की अवधि
- राजस्थानी स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) फ्री कोर्स 3 माह की होगी यानी 132 घंटे का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद लाभार्थियों को परीक्षा में भाग लेना होगा।
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
RS-CIT Course Exam 2024
- लिखित परीक्षा में 35 प्रश्न होंगे जो 70 नंबर के होते हैं। जिसमें से 40% नंबर लाने आवश्यक है। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा। परीक्षा के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय एवं कोटा द्वारा किया जाएगा।
RSCIT Free Course for Female के लिए पात्रता
- Rajasthan Free RSCIT Course का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए।
- फ्री कंप्यूटर कोर्स का लाभ केवल राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं को ही प्राप्त होगा।
- इसके लिए आवेदक की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
RS-CIT free course for female के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
RS-CIT क्या है ?
- RS-CIT एक Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) द्वारा करवाया जाने वाला कंप्यूटर कोर्स है जो राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं हेतु एक आवश्यक कंप्यूटर कोर्स है | यह तीन माह का कंप्यूटर डिप्लोमा होता है जिसमे बेसिक कंप्यूटर ज्ञान सम्मिलित होता है | Rajasthan Free RS-CIT Course for Female Online Registration के आवेदन की अंतिम तिथि 16 December 2024 है |
Rajasthan Free RS-CIT Course for Female Online Registration Last Date 16 December 2024
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
- Notification Click Here
- Official Website Click Here
- आवेदन फॉर्म शुरू: 27 नवंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 16 दिसम्बर 2024
- Official whatsapp Channel Click Here
0 Comments