APAAR ID Card: अपार आईडी कार्ड क्या है, करोड़ों स्कूली छात्रों के लिए अपार आईडी कार्ड क्यों जरूरी है Automated Permanent Academic Account Registry.
What is APAAR ID Card? Check Its Full Form, Registration, Benefits and How to Use
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
APAAR ID Card: राजस्थान में स्कूली शिक्षा विभाग ने Students के लिए APAAR ID Card लागू की है। APAAR ID Card में Students को एक 12 अंको की स्पेशल APAAR ID Card बनाईं जा रही है। इस APAAR ID Card में Students की सम्पूर्ण जानकारी रहेगी। राजस्थान में कक्षा 1 से 12 तक के Students के लिए APAAR ID Card बनाना अनिवार्य है इस APAAR ID Cardमें Students का आधार कार्ड की तरह एक 12 अंको का APAAR ID Card बनाया जाएगा, जिसमे Students की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी।
APAAR ID Card apply online
राजस्थान में स्कूली शिक्षा परिषद के अधिकृत APAAR ID Card Students के स्कूलों में ही बनाए जाएगे। राजस्थान में लगभग 01 करोड़ स्टूडेंट्स का 12 अंको की APAAR ID Card बनाए जाएगे। APAAR ID Card Students के माता पिता से अनुमति लेकर बनाया जाएगे। क्योंकि APAAR ID Card में Students का सम्पूर्ण data सेव रहेगा। तथा ये डाटा सभी शिक्षण संस्थानों में शेयर किया जा सकता है, इसलिए माता-पिता की अनुमति लेकर ही बनाया जाएगा। Students का APAAR ID Card को आधार कार्ड के द्वारा जारी किए जाएगे।
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
APAAR ID Card के फायदे
APAAR ID Card में Students का सभी डाटा Digi Locker Application में सेव रहेगा। जिसको स्टूडेंट्स कभी भी देख सकता है। इस APAAR ID Card का स्टूडेंट्स आधार कार्ड की तरह सभी जगह उपयोग में ले सकते है, क्योंकि APAAR ID Card को आधार कार्ड से लिंक करके बनाया जाएगा। APAAR ID Card में सुविधाओं से रियायतें, स्कॉलरशिप, एडमिशन, क्रेडिट संचय, एक संस्थान से दूसरे संस्थान में प्रवेस लेने पर , इंटर्नशिप, सर्टिफिकेट, नौकरी के लिए आवेदन और शैक्षणिक रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन शामिल है।
What is APAAR ID – अपार आईडी क्या है?
APAAR ID Card जिसका अर्थ है Automated Permanent Academic Account Registry यह पहल राजस्थान सरकार की ओर से शुरू ‘एक देश, एक छात्र आईडी’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जो 2020 की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ी हुई है। APAAR ID Card – एक 12-अंकीय कोड छात्रों को मिलेगा जिसमे स्टूडेंट्स के सभी शैक्षणिक क्रेडिट को डिजिटल रूप से स्टोर, मैनेज और एक्सेस करने में मदद करेगा, ग्रेडशीट, मार्कशीट,जिसमें स्कोर कार्ड, डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि शामिल हैं।
APAAR ID Card Kaise Banaye – अपार आईडी कैसे बनाये
APAAR ID Card बनाने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऑफिशियल डिजिलॉकर एप डाउनलोड करना है। इसके बाद आधार कार्ड की सहायता से डिजिलॉकर में स्टूडेंट्स का अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद ईकेवाईसी को पूर्ण करना है। इसके बाद आधार कार्ड तथा स्टूडेंट्स को साथ लेकर अभिभावक को स्कूल में जाना है। स्कूल में स्टूडेंट्स के माता-पिता की सहमति से सहमति से स्टूडेंट का अपार आईडी फॉर्म भरना होगा। अगले चरण में स्टूडेंट्स की APAAR ID Card तैयार की जाएगी जिसमें स्टूडेंट्स को 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स का सभी डाटा डिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड कर दिया जाएगा। जहां से आसानी से स्टूडेंट्स APAAR ID Card डाउनलोड कर सकते हैं।
APAAR ID Card full form
Automated Permanent Academic Account Registry. ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है यह पहल राजस्थान सरकार की ओर से शुरू ‘एक देश, एक छात्र आईडी’ कार्यक्रम का हिस्सा है।
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
0 Comments