mmpby Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana Rajasthan mmpby मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान सरकार की नई योजना शुरू कि mmpby

MMPBY Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana Rajasthan 2024 मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान सरकार की नई योजना शुरू कि :-

नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here

 
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े  Click here

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana : mmpby किसानों को खेती के साथ साथ ही पशुपालन के लिए राजस्थान सरकार किसानों प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इस बार पशुपालक किसानों के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana)  mmpby शुरू की है। पशुओं की आकस्मिक मौत से होने वाले नुकसान से उभरने के लिए राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana) / mmpby शुरू की है।

mmpby Mukhyamantri Mangla Bima Yojana Rajasthan / mmpby मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान सरकार की नई योजना शुरू कि


प्रदेश के पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुये उनके अमूल्य पशुधन का बीमा कर पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा/आर्थिक सुदृढ़िकरण प्रदान करने के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा (बिन्दु संख्या-132) ‘‘मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना‘‘ अनुसार प्रदेश में प्रथमतः 5-5 लाख दुधारू गाय/भैंस, 5-5 लाख भेड़/बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंषीय पशु (ऊंट) का बीमा करते हुये बीमा कवरेज प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना/mmpby में 400 करोड रूपये का व्यय होगा।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना mmpby (Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana) / mmpby के तहत पशुपालकों के पशुओं का फ्री में बीमा किया जाएगा। यदि पशुओं में किसी कारणवश हानि होती है तो इस योजना के तहत उसकी भरपाई की जा सकेगी। यानी कि किसान को बीमा  (Insurance Claim) का लाभ प्राप्त हो सकेगा। राज्य में यह योजना जल्द लागू होने वाली है। इस योजना के तहत 21 लाख पशुओं का फ्री में बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना / mmpby आवेदन करने का समय

  • आवेदन की शुरुआत :- 13 दिसम्बर 2024
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ :- 11 फरवरी 2025
  • आवेदन शुल्क :- 100/- रुपये


मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना / mmpby  के तहत किन पशुओं का हो सकेगा फ्री में बीमा


  • mmpby योजना के तहत पांच-पांच लाख दुधारू गाय, भैंस, बकरी  तथा भेड़ का बीमा किया जाएगा। वहीं एक लाख ऊंटनी का बीमा भी किया जाएगा। इस तरह कुल 21 लाख पशुओं का बीमा इस योजना के तहत होगा। इसमें पशुपालकों को कोई बीमा प्रीमियम नहीं देना होगा। यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।
  • मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना/mmpby के तहत आकस्मिक दुर्घटना में मृत पशुओं पर भी मिलेगा मुआवजा
  • मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana)  / mmpby के तहत दुर्घटना में मारे जाने वाले पशुओं पर भी बीमा लाभ मिलेगा। योजना के तहत दुधारू पशुओं की किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना जैसे- आग लगने, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, जहरीला घास खाने या कीड़ा काटने, किसी बीमारी आदि में मृत्यु होने पर बीमा क्लेम दिया जाएगा।

नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here

 
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े  Click here


मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना / mmpby के तहत पात्रता


  • 1. योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त किये जाने हेतु राजस्थान राज्य के समस्त जनाधार कार्ड धारक पशुपालक पात्र होगें तथा इन पशुपालको द्वारा बीमा विभाग से प्रदत वेबसाइट में योजना लाभ हेतु आवेदन किया जायेगा तथा लॉटरी लॉटरी द्वारा चयनित पशुपालको के पशु का निःशुल्क बीमा किया जायेगा।
  • 2. योजनान्तर्गत राज्य के समस्त गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, समस्त लखपती दीदी पशुपालकों को प्रथम प्राथमिकता से लाभान्वित किया जायेंगा।
  • 3. योजनान्तर्गत पशुपालक बीमा हेतु केवल टैग्ड पशु का ही पंजिकरण करवा सकेगा। जिन पशुपालको के पशुओं की टैंगिग नही है वे अपने पशुओं के टैंग लगवाये जाने के उपरान्त ही पंजीकरण करवा सकेगें।
  • 4. राज्य के गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, समस्त लखपती दीदी पशुपालकों तथा लॉटरी द्वारा चयनित जनआधार कार्ड धारक पशुपालक के अधिकतम 02 दुधारू गाय/02 दुधारू भैंस/01 दुधारू गाय एवं 01 दुधारू भैंस/10 बकरी/10 भेड/01 उष्ट्र वंश पशु का निःशुल्क बीमा किया जायेगा।
  • 5. इस योजनान्तर्गत उन्हीं पशुओं का बीमा करवाया जायेगा जिसका किसी अन्य पशु बीमा योजनान्तर्गत बीमा नही किया गया हो।
  • 6. ‘‘मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना‘‘ /mmpby के अन्तर्गत पशुपालकों के देशी/संकर दूध देने वाले पशु यथा-गाय एवं भैंस, भारवाहक पशु-ऊँट/ऊँटनी एवं अन्य छोटे रोमन्थी पशु जैसे बकरी व भेड़ का ‘‘एक वर्ष‘‘ के लिये निःशुल्क बीमा किया जाना प्रस्तावित है।
  • 7. बजट घोषणा अनुसार प्रथमतः 21 लाख पषुओं का बीमा किया जाना है। भेड़ एवं बकरी की एक कैटल यूनिट में 10 पशु तथा दुधारू गाय/भैंस एवं ऊँट के संदर्भ में एक कैटल यूनिट में 01 पशु माना जायेगा। यदि किसी पशुपालक के पास 10 से कम भेड़/बकरी है तो ऐसी स्थिति में एक कैटल यूनिट में पशु संख्या की पात्रता कम की जाकर पशुपालक के पास उपलब्ध भेड़/बकरी का बीमा किया जा सकेगा।
  • 8. जिलों को उनके पशुओं की संख्या के आधार/अनुपात में बीमा के लक्ष्य निर्धारित किये गये है ताकि सम्पूर्ण प्रदेश के पषुपालकों को समानुपातिक व्यवस्था के तहत लाभ प्राप्त हो सके। किन्हीं परिस्थितियों में जिलें को आंवटित लक्ष्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में प्रत्येक तिमाही पर इसकी समीक्षा कर अन्य जिलों को आवंटित किया जाना प्रस्तावित है। निर्धारित जिलेवार लक्ष्यों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पशुपालको हेतु क्रमशः 16 प्रतिशत तथा 12 प्रतिशत बीमा लक्ष्य आरक्षित रखे जायेगें। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पशुपालको के नही होने पर अन्य श्रेणी के पशुपालकों को लाभान्वित किया जायेगा।
  • 9. पशु की कीमत का मूल्यांकन पशु के स्वास्थ्य, दुग्ध उत्पादन क्षमता, आयु, ब्यात् व नस्ल आदि के आधार पर प्रचलित बाजार मूल्य अनुसार पशु चिकित्सक, पशुपालक एवं बीमा प्रतिनिधि द्वारा आपसी सहमति से किया जावेगा तदापि बीमा के लिये 1 कैटल यूनिट पशु की अधिकतम कीमत 40,000/- रूपये ही होगी।


मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना /mmpby के तहत पशु की उम्र का निर्धारण

  • 1. गाय (दुधारू)  3 वर्ष से 12 वर्ष
  • 2. भैस (दुधारू)  4 वर्ष से 12 वर्ष
  • 3. बकरी (मादा) 1 वर्ष से 6 वर्ष
  • 4. भेड़ (मादा)    1 वर्ष से 6 वर्ष
  • 5. ऊंट (नर एवं मादा) 2 वर्ष से 15 वर्ष


मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना / mmpby के तहत कीमत का निर्धारण

  • 1. गाय (दुधारू)  रू 3000 प्रति लीटर प्रति दिन के आधार पर न्यूनतम कीमत का निर्धारण किया जावेगा, अधिकतम राशि 40,000/- प्रति पशु
  • 2. भैस (दुधारू)  रू 4000 प्रति लीटर प्रति दिन के आधार पर न्यूनतम कीमत का निर्धारण किया जावेगा, अधिकतम राशि 40,000/- प्रति पशु
  • 3. बकरी (मादा) अधिकतम राशि रू. 4000 प्रति पशु
  • 4. भेड़ (मादा)   अधिकतम राशि रू. 4000 प्रति पशु
  • 5. ऊंट (नर एवं मादा) अधिकतम राशि रू. 40000 प्रति पशु


* कीमत निर्धारण के समय किसी भी प्रकार की मत भिन्नता की स्थिति में पशु चिकित्सक का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य रहेगा।

नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here

 
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े  Click here



मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना / mmpby के तहत पशु बीमा के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता


  • 1. जनआधार कार्ड
  • 2. आधार कार्ड
  • 3. मोबाइल नंबर
  • 4. बैंक कॉपी
  • 5. आवेदक की पशु के साथ फोटो 
 

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana / mmpby Important Links


  • आवेदन फॉर्म शुरू:      13 .12. 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:  12.01.2025
  • Official whatsapp Channel  Click Here
 

Important Keywords 

mmpby
mmpby rajasthan gov in
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
mmpby full form
mmpby rajasthan
mpby
मंगला पशु बीमा योजना
mmpby.rajasthan
mmpby.
mukhyamantri mangla pashu bima
mmpby.rajasthan.gov.in
mmpby. rajasthan. gov. in
mangla pashu bima yojana.
mmpby
https//mmpby.rajasthan.gov
mmpby.raj
पशु बीमा
पशु बीमा योजना
mangla bima yojana rajasthan
mmpby in rajasthan
mmpby rajasthan.gov.in
mmpby app
mmpby full form in hindi
mmpby https
mmpby rajasthan govt.in
https//mmpby.rajasthan.gov.in
mangla pashu bima yojana rajasthan.
mmbby
http mmpby rajasthan gov in
mmpby, rajasthan gov. in
मुख्यमंत्री मंगला पशु योजना
mukhyamantri mangla pashu bima yojana
mmpby https://mmpby.rajasthan.gov.in
http//mmpby.rajasthan.gov
mmpby raj
mmpby yojana rajasthan
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा
http//mmpby.rajasthan.gov.in
mukhyamantri pashu mangla yojana
www.mmpby
pashu bima yojana
mmpby.rajasthan.gov
पशु बीमा योजना राजस्थान
mmpby app download
mukhyamantri mangla
mmmpby
mmpby https://mmpby, rajasthan.gov.in/
mmpby, rajasthan.gov.in
pashu bima yojana rajasthan
mmpbt
pashu mangla yojana
mangla
pashu bima
mmpyb
मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान
rajasthan pashu bima yojana
pashupalan mantri rajasthan
मुख्यमंत्री पशु बीमा योजना
राजस्थान पशु बीमा योजना

Post a Comment

0 Comments