REET Exam BEd BSTC Deled first year Students Eligible REET Exam 2025: बीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी जरूरी सूचना
REET का नोटिफिकेशन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा । REET की परीक्षा फरवरी माह में करवाई जाने की संभावना है राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा फरवरी महीने में करवाई जाएगी तो संभावना यह है कि REET का नोटिफिकेशन दिसंबर महीने में जारी हो जाएगा।
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
दिसंबर से जनवरी के मध्य में REET का फॉर्म अप्लाई किया जाएगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा REET का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा
राजस्थान में 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार अभ्यर्थी REET के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं REET की परीक्षा फरवरी में करवाई जाएगी
रीट में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को केवल पात्रता मिलेगी
इस बार REET की परीक्षा के लिए आवेदन बीएड प्रथम वर्ष और बीएसटीसी के प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी भी REET की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा परीक्षा दे सकते हैं यानी की REET के लिए आवेदन वे अभ्यर्थी कर सकते हैं
जिन्होंने प्रथम वर्ष का कोर्स पूरा कर लिया है तथा अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं विद्यार्थी REET में शामिल होने की पात्रता रखेगा इससे विद्यार्थी के कुछ साल बच जाएंगे बीएड- डीएलएड कोर्स पूरा होने के बाद उसे REET नहीं देनी पड़ेगी क्योंकि वह पहले से ही REET पात्रता हासिल कर चुका होगा।
रीट में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को केवल पात्रता आजीवन मिलेगी
यदि बीएड डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी रीट परीक्षा में शामिल होकर पात्रता को हासिल करते हैं तो रीट के प्रमाण पत्र की वैधता अवधि आजीवन है इसलिए उन्हें बाद में पात्रता हासिल करने की जरूरत नहीं होगी बीएड और डीएलएड की डिग्री पूरी होने के बाद जब भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यापक भर्ती लेवल 1 और लेवल 2 का नोटिफिकेशन जारी करेगा तब अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे और उन्हें रीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
0 Comments