Rajasthan REET Exam Level 1 Syllabus राजस्थान रीट लेवेल एक सिलैबस 2024
अगर आपने राजस्थान से BSTC या हरियाणा से JBT किया है तो आप REET परीक्षा के लेवल 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्तर के अंतर्गत आने वाले शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं, और प्राथमिक शिक्षक कहलाते हैं।
रीट विज्ञप्ति की विस्तृत जानकारी के लिए यहा Click करे
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET 2024 की संरचना एवं विषय वस्तु 2024 परीक्षा पाठ्यक्रम
REET LEVEL - 1 Syllabus
Level- 1 (कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक) अधिकतम अंक : 150 समय 2:30 घंटा
Level- 1 का पेपर पांच खंडों में विभाजित किया गया है
खंड - 1 बाल विकास एवं शिक्षण विधियां – 30 बहुविकल्प प्रश्न 30 अंक
खंड - 2 भाषा प्रथम – 30 बहुविकल्प प्रश्न 30 अंक
(हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू /सिन्धी / पंजाबी / गुजराती)
खंड - 3 भाषा द्वितीय – 30 बहुविकल्प प्रश्न 30 अंक
(हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू /सिन्धी / पंजाबी / गुजराती)
खंड - 4 पर्यावरण अध्ययन – 30 बहुविकल्प प्रश्न 30 अंक
खंड - 5 गणित – 30 बहुविकल्प प्रश्न 30 अंक
प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति :
1. "बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ प्रश्न पत्र में 6 से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अन्तर्किया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।
2. भाषा-1 के प्रश्न पत्र में आवेदन भरते समय अंकित भाषा से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है।
3. भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है, किन्तु यह भाषा-1 के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
4. "गणित" तथा "पर्यावरण अध्ययन विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
5. बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा I से V तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2024-25 के पाठ्यक्रम एवं विषय-वस्तु के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा।
6. प्रश्न-पत्र का भाषा माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।
रीट विज्ञप्ति की विस्तृत जानकारी के लिए यहा Click करे
REET परीक्षा के लिए पात्रता के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत
- General -- 60% न्यूनतम अंक प्रतिशत
- SC/ST -- 55% न्यूनतम अंक प्रतिशत
- OBC/EWS -- 55% न्यूनतम अंक प्रतिशत
- WIDOW/ DIVORCED -- 50% न्यूनतम अंक प्रतिशत
- विकलांगता श्रेणी -- 40% न्यूनतम अंक प्रतिशत
- सहरिया टीएसपी जनजातीय क्षेत्र 36% न्यूनतम अंक प्रतिशत
REET परीक्षा प्रक्रिया एव आयोजन :-
खंड - 1 बाल विकास एवं शिक्षण विधियां – Syllabus
खंड - 2 भाषा प्रथम - Syllabus
रीट विज्ञप्ति की विस्तृत जानकारी के लिए यहा Click करे
0 Comments