Rajasthan RTE Admission 2025-26 Last Date

 Rajasthan RTE Admission 2025-26 Last Date


Rajasthan RTE Admission 2025 : राजस्थान शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) स्कूल एडमिशन फॉर्म 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें प्री प्राइमरी कक्षाओं और पहली कक्षा में निःशुल्क एडमिशन के लिए 25 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरटीई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Rajasthan RTE Admission 2025-26: अब प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को फ्री में पढ़ाएं, सरकार देगी फीस – आवेदन शुरू!

RTE Admission Age Limit 2025


राजस्थान आरटीई स्कूल ऐडमिशन फॉर्म 2025 के लिए आयु सीमा इस प्रकार रखी गई है:-

  • प्री प्राइमरी 3 प्लस : 3 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम।
  • प्री प्राइमरी 4 प्लस : 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 5 वर्ष से कम।
  • प्री प्राइमरी 5 प्लस : 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 6 वर्ष से कम।
  • प्रथम क्लास : 5 वर्ष से अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम




RTE Admission 2025-26 : Documents List


RTE Admission Documents List : आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2025 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो निम्न प्रकार से है:-

  • आरटीई आय प्रमाण पत्र (माता-पिता की वार्षिक )
  • निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का)
  • आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनाथालय का प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  • BPL कार्ड

 

क्र.सं.विवरण / गतिविधिटाइमफ्रेमदायित्व निर्धारण
1विज्ञापन जारी करनादिशा-निर्देश जारी होने के तत्काल बादनिदेशालय व संबंधित निजी विद्यालय
2संबंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना24 मार्च 2025 तकसंबंधित विद्यालय
3अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना25 मार्च 2025 से 07 अप्रैल 2025 तकसंबंधित अभिभावक
4ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण करना09 अप्रैल 2025राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
5अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना)09 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तकअभिभावकों द्वारा
6विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा)09 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तकगैर सरकारी विद्यालय
7शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरिफाई करना22 अप्रैल 2025राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
8अभिभावकों द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना09 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तकअभिभावकों द्वारा
9विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की पुनः जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा)09 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तकगैर सरकारी विद्यालय
10विद्यालय द्वारा Rejection Request किए जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना11 अप्रैल 2025 से 05 मई 2025 तकसीबीईओ द्वारा
11संशोधित दस्तावेज विद्यालय द्वारा जांच नहीं किए जाने पर ऑटोवेरिफाई करना06 मई 2025राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
12पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन (प्रथम चरण आवंटन)09 मई 2025 से 15 जुलाई 2025 तकराज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
13पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन (द्वितीय चरण आवंटन)16 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तकराज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
14पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन (सशुल्क बालकों के प्रवेश एवं बालकों की वरीयता के आधार पर) (अंतिम चरण)06 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तकराज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा

 

 

 
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े  Click here


 

Post a Comment

0 Comments