राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन सब्सिडी योजना irrigation pipeline sinchaee paipalain Irrigation Pipeline Subsidy Scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन पर राजस्थान सरकार दे रही 60% तक अनुदान

 राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन सब्सिडी योजना 2025 Irrigation Pipeline Subsidy Scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन पर राजस्थान सरकार दे रही 60% तक अनुदान



सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना राजस्थान के किसानो के लिए एक वरदान से कम नहीं है क्यों की राजस्थान में अकसर पानी की कमी बनी रहती है और कुंए, ट्यूबवैल आदि से सिंचाई करने के लिए सिंचाई पाईप लाईन की जरुरत होती है।

राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन सब्सिडी योजना

Irrigation Pipeline Subsidy Scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन पर राजस्थान सरकार दे रही 60% तक अनुदान


सिंचाई पाईप लाईन योजना का मुख्य उद्देश्य ट्यूबवैल या कुंए से खेत तक  सिंचाई पाईप लाईन योजना से किसानों को पानी की उपलब्धता में सुधार मिलेगा और उन्हें सिंचाई में कम पानी से अधिक फायदा होगा। साथ ही, यह योजना पानी की बर्बादी को कम करने में भी मदद करेगी, जो कि पर्यावरण की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

*राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन सब्सिडी योजना 2025* कृषि विभाग द्वारा किसानों को पानी बचाने के साथ-साथ खेतों में भी पानी की आपूर्ति हो सके, इसके लिए किसानों को एचडीपीई पाइप पर अधिकतम 300 रुपए एवं प्रति पीवीसी पाइप पर अधिकतम 210 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन सब्सिडी योजना 2025

कृषि विभाग द्वारा किसानों को पानी बचाने के साथ-साथ खेतों में भी पानी की आपूर्ति हो सके, इसके लिए किसानों को एचडीपीई पाइप पर अधिकतम 300 रुपए एवं प्रति पीवीसी पाइप पर अधिकतम 210 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

Irrigation Pipeline Subsidy Scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन पर राजस्थान सरकार दे रही 60% तक अनुदान


सिंचाई पाईप लाईन योजना का उद्देश्य

ट्यूबवैल या कुए से खेत तक बिना छीजत के पानी पहुंचाने के लिए। और पाइप लाइन से पानी की 20-25 प्रतिशत तक बचत हो जाती हैं।

सिंचाई पाईप लाईन योजना के पात्रता

कृषक के नाम पर कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व हो तथा कुंए पर विद्युत/डीजल/टैक्टर चलित पम्प सैट हो। सामलाती कुंए पर यदि सभी हिस्सेदार अलग-अलग पाईप लाइन पर अनुदान की मांग करते है तो अलग-अलग अनुदान देय होगा परन्तु भूमि का स्वामित्व अलग-अलग होना आवश्यक है। सामलाती जल स्त्रोत होने की स्थिति में सभी साझेदार कृषकों को स्त्रोत से एक ही पाईपलाइन दूर तक ले जानें में सभी कृषकों को अलग-अलग अनुदान देय होगा।

राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना के लिए दस्तावेज

राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है

  • जन आधार कार्ड
  • बैंक कॉपी
  • आधार कार्ड
  • जमाबंदी नकल
  • जमीन का नक्शा
  • कच्चा बिल

राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ

राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना के तहत किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है, जो उनकी लागत को कम करने में मदद करता है। लघु एवं सीमांत किसानों के लिए, इकाई लागत का 60% या अधिकतम ₹18,000 का अनुदान दिया जाता है, जबकि अन्य किसानों के लिए इकाई लागत का 50% या अधिकतम ₹15,000 का अनुदान मिलता है।

राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना का आवेदन प्रक्रिया

  • कृषक स्वयं राज किसान साथी पोर्टल पर लॉगिन कर या नजदीकी ई. मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा।
  • आवेदक आवेदन पत्र ऑन लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
  • आवेदन पत्र के समय आवश्यक दस्तावेज. आधार कार्ड / जनाधार कार्ड एवम् जमाबंदी की नकल छः माह से अधिक पुरानी नही हो

राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना की अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

आवेदन के बाद पाइप लाइन की खरीद कृषि विभाग की स्वीकृति के बाद कृषि विभाग में पंजीकृत निर्माता या उनके अधिकृत वितरक विक्रेता से ही की जाए।
स्वीकृति की जानकारी मोबाइल संदेश अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक के जरिये मिल सकेगी।
पाइप लाइन खरीदने के बाद विभाग द्वारा सत्यापन किया जायेगा।
अनुदान राशि सीधे कृषक के खाते में जमा होगा ।

Irrigation Pipeline Subsidy Scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन पर राजस्थान सरकार दे रही 60% तक अनुदान

 

  • WhatsApp Join करे Click here
  • Telegram Join करे Click here
  • सिंचाई पाइपलाइन राजस्थान के महत्वपूर्ण लिंक

    राज किसान साथी पोर्टलयहाँ क्लिक करे
    अप्लाई ऑनलाइनयहाँ क्लिक करे
    फॉर्म का स्टेटस चेकयहाँ क्लिक करे
    अन्य योजनायहाँ क्लिक करे

    Post a Comment

    0 Comments