रबी सीजन (Rabi Season) में अधिकांश किसानों ने रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई की है और इसकी बंपर पैदावार होने की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच राजस्थान सरकार ने किसानों को तोहफा देते हुए 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है। इससे किसानों को गेहूं बेचने से पहले की अपेक्षा इस बार अधिक लाभ प्राप्त होगा। इससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।
न्यूनतम समर्थन मूल्य
राजस्थान सरकार किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास कर रही है। वहीं गेहूं की खेती (wheat cultivation) की लागत में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानों को रबी फसल विपणन सीजन 2024-25 के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बोनस के रूप में अतिरिक्त लाभ देने का फैसला किया है। इसके लिए पंजीयन भी किए जा रहे हैं। प्रदेश के जो किसान गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करना चाहते हैं वे इसके लिए पंजीयन करवा कर गेहूं की उपज विक्रय पर बोनस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण सूचनायें :
• किसान के पंजीकरण के लिए जन आधार में कम से एक सदस्य का मोबाइल नंबर जरुरी है|
• किसान गेहूँ विक्रय हेतु दिनांक 01.01.2025 से 25.06.2025 तक पंजीयन करवा सकेंगें।
• हेल्पलाइन Email ID rajasthanmsp[at]gmail[dot]com / टोल फ्री नंबर 18001806030 से संपर्क करे|
• पंजीकरण के 7 से 10 दिनों में उपज को बेचने हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS (संदेश) प्राप्त नहीं होने की दशा में सम्बंधित क्रय केंद्र पर संपर्क करें अथवा स्वयं के पंजीकरण संख्या/ जन आधार से विभाग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें|
• किसान अपनी उपज बेचने हेतु पहचान पत्र की प्रति (जन आधार कार्ड/ आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ पैन कार्ड) खरीद केंद्र पर साथ लायें |
• यदि स्वयं की भूमि नहीं है तो किरायानामा/लीज/स्व हस्ताक्षरित स्व घोषणा का दस्तावेज की प्रति खरीद केंद्र पर साथ लायें |
• नवीनतम मूल गिरदावरी की प्रति खरीद केंद्र पर साथ लायें |
• फसल की खरीद का भुगतान किसान पंजीकरण के समय जनाधार में दिये गए बैंक खाते में ही किया जायेगा|
• जन आधार में अपने बैंक खाते की जानकारी अवश्य जांच लें। यदि बैंक विवरण सही नहीं है तो जन आधार कार्ड में बैंक विवरण अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
• RMS 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध में दिशा-निर्देश
• RMS 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश
• RMS 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु निर्धारित क्रय केन्द्रों की सूची
• किसान पंजीकरण प्रकिया जानने के लिए क्लिक करें
• किसान गेहूँ विक्रय हेतु दिनांक 01.01.2025 से 25.06.2025 तक पंजीयन करवा सकेंगें।
• हेल्पलाइन Email ID rajasthanmsp[at]gmail[dot]com / टोल फ्री नंबर 18001806030 से संपर्क करे|
• पंजीकरण के 7 से 10 दिनों में उपज को बेचने हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS (संदेश) प्राप्त नहीं होने की दशा में सम्बंधित क्रय केंद्र पर संपर्क करें अथवा स्वयं के पंजीकरण संख्या/ जन आधार से विभाग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें|
• किसान अपनी उपज बेचने हेतु पहचान पत्र की प्रति (जन आधार कार्ड/ आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ पैन कार्ड) खरीद केंद्र पर साथ लायें |
• यदि स्वयं की भूमि नहीं है तो किरायानामा/लीज/स्व हस्ताक्षरित स्व घोषणा का दस्तावेज की प्रति खरीद केंद्र पर साथ लायें |
• नवीनतम मूल गिरदावरी की प्रति खरीद केंद्र पर साथ लायें |
• फसल की खरीद का भुगतान किसान पंजीकरण के समय जनाधार में दिये गए बैंक खाते में ही किया जायेगा|
• जन आधार में अपने बैंक खाते की जानकारी अवश्य जांच लें। यदि बैंक विवरण सही नहीं है तो जन आधार कार्ड में बैंक विवरण अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
• RMS 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध में दिशा-निर्देश
• RMS 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश
• RMS 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु निर्धारित क्रय केन्द्रों की सूची
• किसान पंजीकरण प्रकिया जानने के लिए क्लिक करें
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
0 Comments