Rajasthan VDO Syllabus 2025: ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस जारी

 

 

Rajasthan VDO Syllabus 2025: ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस जारी

Rajasthan VDO Syllabus 2025: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) का प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है,

राजस्थान वीडीओ परीक्षा को 2 चरणों में आयोजित करेगा जो प्रीलिम्स और मेन्स हैं। विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानना बहुत ज़रूरी है, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी पदों के लिए वीडीओ सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है  


Rajasthan VDO Pre Exam Pattern 2025
Rajasthan VDO Exam Pattern 2025: प्रारम्भिक परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न में 2 अंक होंगे और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग स्कीम को लागू नही किया गया है। उम्मीदवार को पूरे प्रश्न पत्र को 2 घंटे में सोल्वे करना होगा। स्कोरिंग विषय हिंदी और गणित हैं, इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है, कि वे पहले इन विषयों की तैयारी करें और गलतियों को कम करने के लिए मॉक टेस्ट दें।

Rajasthan VDO Pre Exam Pattern 2025

Rajasthan VDO Exam Pattern 2025: प्रारम्भिक परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगेप्रत्येक प्रश्न में 2 अंक होंगे और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग स्कीम को लागू नही किया गया है। उम्मीदवार को पूरे प्रश्न पत्र को 2 घंटे में सोल्वे करना होगा। स्कोरिंग विषय हिंदी और गणित हैं, इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है, कि वे पहले इन विषयों की तैयारी करें और गलतियों को कम करने के लिए मॉक टेस्ट दें।

RSMSSB VDO Prelims Exam Pattern: SubjectsTotal QuestionsTotal Marks
General Knowledge2040
Hindi50100
Mathematics50100
Computer1020
Reasoning1020
Rajasthan GK510
General Science510
Total150300


Rajasthan VDO Mains Exam Pattern 2025

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा में 160 प्रश्न पूछे जाएंगे, पेपर टोटल 200 नंबर का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
 

RSMSSB VDO Prelims Exam Pattern: SubjectsTotal QuestionsTotal Marks
General Knowledge2040
Hindi50100
Mathematics50100
Computer1020
Reasoning1020
Rajasthan GK510
General Science510
Total150300

 Rajasthan VDO Topic-Wsie Syllabus

  1. सामाजिक विषय
  2. भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  3. भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास
  4. इतिहास और संस्कृति
  5. साधारण मानसिक योग्यता
  6. तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता 
  7. अंग्रेजी, हिंदी, गणित
  8. राज्य,जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा
  9. कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान

Rajasthan VDO Topic-Wsie Syllabus

Rajasthan VDO Syllabus में विभिन्न भागों के विभिन्न विषयों को सम्मिलित किया गया है जैसे हिन्दी, अग्रेंजी, सामान्य ज्ञान, गणित कम्प्यूटर और राजस्थान की सामान्य जानकारी के बारें में पूछा जाएगा।

(1) सामयिक विषय – राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और क्रीडा।

(2) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन

  • विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर।
  • भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन ।
  • राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं।
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन । वन्य जीव एवं संरक्षण।

(3) भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास :– राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरुस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं। वृहत् उद्योग। जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था ।

(4) इतिहास और संस्कृति  निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृति :-

  • जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
  • बोलियां और साहित्य
  • संगीत, नृत्य और रंगशाला
  • धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा सन्त, “लोक देवता” और “लोक देवियाँ”।
  • हस्तशिल्प
  • मेले और त्यौहार, रूढिया, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित।

(5) साधारण मानसिक योग्यता

(6) तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता

(7) अंग्रेजी, हिन्दी और गणित

  • सामान्य हिन्दी :- संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची तथा विलोम शब्द, शब्द युग्म का अर्थभेद, एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, शब्द-शुद्धि, वाक्य-शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियां, पारिभाषिक शब्दावली। 
  • अंग्रेजी:- Question based on grammer (Sr. secondary exam. level) Question (Multipurpose choice) based on paragraph.
  • गणितः – दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ-हानि, छूट, परिमिति, समय एवं दूरी, अनुपात एवं समय, साझा, किश्तों में भुगतान, चक्रवृद्धि ब्याज, वृद्धि एवं हास दर, बहुपद के गुणन खण्ड, बहुपदों के महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, चतुर्भुज, वृत, चाप और उसके द्वारा अंतरित कोण, ज्यामितिय रचनाएँ।

(8) राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा

(9) कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान

  • मेमोरी संगठन
  • आँखड़ों का प्रतिनिधित्व
  • प्रोग्रामिंग
  • बुनियादी डाटा संरचनाओं का प्रयोग
  • नियंत्रण इकाई डिजाइन आदि
  • कंप्यूटर वास्तुकला के मूल तत्व
  • प्रोसेसर डिजाइन
  • I / O सिस्टम संगठन
  • नंबर सिस्टम


 

 
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े  Click here



Post a Comment

0 Comments