Rajasthan High Court Driver Recruitment 2025: राजस्थान हाईकोर्ट में 12वीं पास ड्राइवर के 58 पदों पर नोटिफिकेशन जारी
Rajasthan High Court Driver Recruitment 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में 12वीं पास ड्राइवर के 58 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती के लिए सभी महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इसमें योग्य अभ्यर्थियों को राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन 18 जून 2025 से लेकर 7 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट ड्राइवर भर्ती आवेदन की प्रक्रिया :-
उक्त
भर्ती में पूर्व में विज्ञापित कुल 58 पदों में अभ्यर्थियों से पुनः आवेदन दिनांक 18.06.2025 से दिनांक 07.07.2025 रात्रि 04.59 बजे तक
आमन्त्रित किये जाते है। आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Rajasthan High Court Bharti 2025 Qualifications
राजस्थान उच्च न्यायालय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के रिक्त पदों हेतुः-
- अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए, और,
- अभ्यर्थी हल्के वाहन (Light Motor Vehicle) चालन की वैध अनुज्ञप्ति (Valid Driving License) धारक होना चाहिए,
- अभ्यर्थी को हल्के वाहन (Light Motor Vehicle) चालन की वैध अनुज्ञप्ति (Valid Driving License) प्राप्त करने के पश्चात् ऑटोमेटिक, पावर स्टीयरिंग एवं पावर ब्रेक्स युक्त वाहनों को चलाने का 3 वर्ष का
- अनुभव (आवेदन करने की अंतिम दिनांक 07.07.2025 तक) होना चाहिए,
- अभ्यर्थी की आँखों की दृष्टि चश्मे या बिना चश्मे के 6/6 होनी चाहिए
- अभ्यर्थी को रोड साईड वाहन मरम्मत करने का ज्ञान एवं वाहन चालन में दक्षता होनी आवश्यक है।
Rajasthan High Court Requirement 2025 Required Documents
- सभी शैक्षिक दस्तावेज
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड / पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाईल नम्बर
Rajasthan Highcourt Bharti 2025 Application Fee
- General :- Rs. 750/-
- OBC :- Rs. 600/-
- SC/ ST :- Rs. 400/-
- Payment Mode:- Through Online
Rajasthan High Court Requirement 2025 Important Dates
- Rajasthan Highcourt Start Form Date :- 18 June 2025
- Rajasthan Highcourt Last Date :- 07 July 2025
- Rajasthan Highcourt Admit Card Date :- Coming Soon
- Rajasthan Highcourt Exam Date :- 00.00.2025
- Rajasthan Highcourt Result :- Coming Soon
- Rajasthan Highcourt Document verification :- Coming Soon
- Rajasthan Highcourt final Result :- Coming Soon
राजस्थान Highcourt भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्रः-
Rajasthan Highcourt Bharti Age Limit
आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी । राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है
- As on 01-01-2026
- Rajasthan Highcourt Requirement 2025 Age :- 18 - 40 Years
Rajasthan Highcourt Salary 2025 Pay Scale
- Pay Matrix Level - 5,
- Pay Scale :- 65900
- Probationer Trainee :- 14600
Rajasthan Highcourt Bharti Age Relaxation
- SC/ST/OBC Age Relaxation :- 5 Years
- General Woman Age Relaxation :- 5 Years
- ST/SC/OBC woman Age Relaxation:- 10 Years
- Widows / Divprced Women :- No upper Age Limit
उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:-
1. आयु सीमा में छूट के प्रावधान :-
(क) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ख) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थायी निवासी हैं, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ग) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की स्थायी निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।
2 ऊपर उल्लिखित ऊपरी आयु सीमा ऐसे भूतपूर्व कैदी के मामले में लागू नहीं होगी, जिसने अपनी दोषसिद्धि से पूर्व सरकार के अधीन किसी पद पर मौलिक आधार पर सेवा की थी और इन नियमों के तहत नियुक्ति के लिए पात्र था।
3. ऊपर उल्लिखित ऊपरी आयु सीमा में उस भूतपूर्व कैदी के मामले में काटी गई कारावास अवधि के बराबर अवधि की छूट दी जाएगी, जो अपनी दोषसिद्धि से पूर्व अधिक आयु का नहीं था और इन नियमों के तहत नियुक्ति के लिए पात्र था।
4. कैडेट प्रशिक्षकों के मामले में राष्ट्रीय कैडेट कोर में की गई सेवा के बराबर अवधि तक ऊपर उल्लिखित ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी, यदि परिणामी आयु निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक नहीं है, तो उन्हें निर्धारित आयु सीमा के भीतर माना जाएगा।
5. सेवा में किसी पद पर अस्थायी रूप से नियुक्त व्यक्ति आयु सीमा के भीतर माने जाएंगे यदि वे आरंभिक नियुक्ति के समय आयु सीमा के भीतर थे, भले ही वे चयन बोर्ड के समक्ष अंतिम रूप से उपस्थित होने पर आयु सीमा पार कर चुके हों और यदि वे अपनी आरंभिक नियुक्ति के समय इस प्रकार पात्र थे, तो उन्हें दो अवसर दिए जाएंगे।
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
Rajasthan Highcourt Selection Process
- OMR Exam
- Document Verification
- Final Result
- Online आवेदन करने से पहले official Notification ध्यान सें जरूर देखे
Rajasthan Highcourt Bharti Links
- Rajasthan Highcourt Notification (05-06-2025) Click Here
- Rajasthan Highcourt Website Click Here
- Rajasthan Highcourt Syllabus pdf Click Here
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
- आवेदन फॉर्म शुरू: 18.06. 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 07.07.2025
- Official whatsapp Channel Click Here
- KEYWORD
- rajasthan Highcourt syllabus
- rajasthan Highcourt syllabus pdf
- rajasthan Highcourt exam date 2025
- rajasthan Highcourt syllabus 2025
- rajasthan Highcourt vacancy 2025
- rajasthan Highcourt cut off 2025
- rajasthan Highcourt previous year paper
- rajasthan Highcourt exam date
- rajasthan Highcourt salary?
- rajasthan Highcourt grade pay
- rajasthan Highcourt vacancy 2025
- rajasthan Highcourt syllabus 2025
- rajasthan Highcourt cut off 2025
- rajasthan Highcourt form date 2025
- rajasthan Highcourt syllabus pdf in hindi
- rajasthan Highcourt exam pattern
- rajasthan Highcourt recruitment
- rajasthan Highcourt Notification
0 Comments