CoronaVirus क्या है :- Suresh Bana , The Bana

China के वुहान से शुरू हुआ  Coronavirus disease - ( COVID-19) 122 देशों में पहुंच गया है इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 5000 को पार कर गई है विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है दुनिया भर की सरकारें Coronavirus को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं जानकारों का कहना है इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है. इसके लक्षणों को पहचानकर ही कोरोना वायरस की बेहतर तरीके से रोकथाम की जा सकती है


वहीं 122 देशों में Corona virus के केस मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने इसे महामारी घोषित किया है
WHO की तरफ से एक एडवाइडरी भी जारी की गई है, जिसमें बीमारी के लक्षण पहचानने और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है
और पढ़े :- कोरोना वायरस से बचने के लिए कौन से मास्क का उपयोग करना चाहिए?

क्या है कोरोना वायरस-

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। डब्लूएचओ के अनुसार, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था। कोरोना वायरस, विषाणुओं के एक बहुत बड़े परिवार का हिस्सा है लेकिन इनमें से सिर्फ 6 विषाणु ही ऐसे हैं जो इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं। नोवेल कोरोना वायरस यानी ये नया वायरस पहली बार सामने आया है जो इंसान को संक्रमित कर रहा है। WHO ने इस नए कोरोना वायरस को 2019-nCoV नाम दिया है
क्या है कोरोना के लक्षण ?

कोरोना को यदि पहचानना हो तो कुछ लक्षणों पर ध्यान दिया जा सकता है -

- बुखार

- खांसी, विशेषकर सूखी खांसी

- बार-बार छींके आना

- सीने में दर्द की शिकायत

- बेवजह थकान महसूस होना

-सांस लेने में तकलीफ

-सिर में तेज दर्द

-निमोनिया

-ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।


कोरोना के वायरस से बचने के लिए कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए -


- अगर छींक, खांसी हो तो मास्क पहनना अनिवार्य है ।

- जिन लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार है उनसे एक निश्चित दूरी बनाकर रखें ।

- अगर कोई कोरोना संदिग्ध लगे तो फौरन नज़दीकी अस्पताल से संपर्क करें ।

- जब भी बाहर से आएं तो हाथों को किसी साबुन या हैंड वॉश से धोएं ।

- हाथों से मुंह को न छुएं, यानि हाथों को आंख, नाक और मुंह से दूर रखें।

- यदि आखों या मुंह को छू लिया है तो फौरन किसी सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें |
इस वायरस से बचने का एक ही तरीका है - सावधानी । यदि आप इन बुनियादी बातों का ध्यान रखेंगे तो कोरोना का यह वायरस आपको प्रभावित नहीं कर पाएगा ।

क्या कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई वैक्सीन है?
  1. अब तक ना तो कोई वैक्सीन है और ना बन सकी है जो इस जानलेवा कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान कर सके। स्टडीज चल रही हैं और अनुसंधानकर्ता इस बारे में रिसर्च कर रहे हैं, दवा निर्माता कंपनियां भी इस बीमारी का इलाज खोजने और इससे बचाव के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी हैं। WHO भी कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और इसका इलाज खोजने की हर संभव कोशिश कर रहा है। फिलहाल इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है ऐहतियात बरतना।)
  2. क्या एक इंसान से दूसरे में फैलता है कोरोना वायरस?
    कोरोना वायरस आउटब्रेक की शुरुआत चीन के वुहान शहर स्थित सीफूड मार्केट से हुई थी और इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि सभी बड़े मामले जानवरों से ही फैले हैं। हालांकि अब नए केस जो सामने आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि कोरोना एक इंसान से दूसरे में छूने से फैल रहा है। आसान शब्दों में समझें तो अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस का इंफेक्शन हो गया है तो दूसरा व्यक्ति जो उसके संपर्क में आएगा उसे भी ये इंफेक्शन हो जाएगा।
किन लोगों को ये बीमारी होने का रिस्क सबसे ज्यादा है?
वैज्ञानिक अब भी इस बात की खोज करने में लगे हैं कि आखिर ये कोरोना वायरस लोगों में फैल कैसे रहा है। बुजुर्गों में मौत के आंकड़े ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा वैसे लोग जिन्हें पहले से किसी तरह की कोई बीमारी है या फिर वैसे लोग जो लंबे समय से बीमार हैं उनमें भी इस बीमारी या इंफेक्शन होने का खतरा अधिक है।)
भारत सरकार ने भी जारी की एडवाइज़री
भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

और अधिक  जानकारी चाहते हैं तो इस  को अभी  Subscriber करे धन्यवाद 




My Name Suresh Bana , I Live in Rawatsar

Contact us :-

Facebook :- Click
TikTok :- Click
Instagram  :- Click
Twitter :-  Click
YouTube :- Click

                  Thanks for Visit our Website

                                            SURESH BANA  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ