केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं 12वीं के 29 विषयों की शेष परीक्षाओं की Datesheet सोमवार (18-05-2020) को जारी होगी। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर शनिवार को जानकारी दी।
परीक्षा तिथियों की प्रेस रिलीज जारी करने के साथ ही बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in या cbseacademic.nic.in पर भी डेटशीट जारी कर दी जाएगी।
सीबीएसई 10वीं के छह विषयों की परीक्षाएं बाकी-
उत्तर पूर्वी दिल्ली (CBSE 10th Exams 2020 at Delhi riots area) में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षाएं बाकी रह गई थीं।
परीक्षा तिथियों की प्रेस रिलीज जारी करने के साथ ही बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in या cbseacademic.nic.in पर भी डेटशीट जारी कर दी जाएगी।
CBSE 12th exam 2020 date:
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं जो अब एक जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित होंगी।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं जो अब एक जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित होंगी।
सीबीएसई 10वीं के छह विषयों की परीक्षाएं बाकी-
उत्तर पूर्वी दिल्ली (CBSE 10th Exams 2020 at Delhi riots area) में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षाएं बाकी रह गई थीं।
कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की Datesheet की घोषणा अब Monday तक की जाएगी। क्योंकि तकनीकी रूप से सीबीएसई कुछ और तैयारियां पूरी कर लेना चाहता है इसलिए अब सीबीएसई बाकी परीक्षाओं की Datesheet 18 मई को जारी की जाएंगी। इस पहले 5 मई को देशभर के छात्रों से लाइव संवाद करते हुए एचआरडी मंत्री 'निशंक' ने बताया था कि अभी कुल 83 विषयों की परीक्षाएं शेष रह गई हैं लेकिन सरकार और सीबीएसई ने फैसल किया है कि 83 में से केवल जरूरी 29 विषयों की शेष परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा की तिथियों का ऐलान Monday 18 May 2020 को हो जाएगा लेकिन इसी बीच छात्रों में रिजल्ट को लेकर भी बेसब्री बढ़ती जा रही है।
My Name Suresh Bana , I Live in Rawatsar
Contact us :-
Facebook :- Click
TikTok :- Click
Instagram :- Click
Twitter :- Click
Website :- Click
YouTube :- Click
Thanks for Visit our Website
SURESH BANA
0 Comments