chaff cutter subsidy in rajasthan कृषि यंत्र अनुदान ऑनलाइन राजस्थान किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान :- Suresh Bana The Bana

 राजस्थान सरकार इस वित्तीय वर्ष में पशुपालक किसानों को उनके काम आने वाले कृषि यंत्र जैसे चॉफ कटर, रिज बेड मेकर, रिज बेड प्लांटर पर सब्सिडी दे रही है. इससे किसानों को चारा कटाई, खेतों में जुताई के बाद बेड बनाने जैसी कृषि यंत्रों को खरीदने में फायदा होगा. कृषि विभाग ने इस साल के लिए जिलों को लक्ष्य भी आवंटित कर दिए हैं. किसान या पशुपालक इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


चाफ कटर पर अनुदान

किसान भाईयों कृषि विभाग द्वारा इस वर्ष बहुत लंबे समय से किसानों की मांग पर कुतर काटने की मशीन (चाफ कटर) पर सामान्य वर्ग को 40% तथा लघु /सीमांत/अजा/अजजा/सभी महिला किसानों को 50% निर्धारित सीमा राशि तक अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाना है चाफ कटर (हस्त चलित/पावर चलित) पर अनुदान हेतु किसान अपना आवेदन चार प्रकार सेे कर सकता हे  । अनुदान हेतु आवेदन करने के लिये किसानों के लिये बहुत ही सरल लिंक विभाग द्वारा बनाये गये है उन सभी माध्‍यमों से किसान अनुदान हेतु अपना आवेदन कर स‍कते हैं । आवेदन करने के सभी माध्‍यमों का विस्‍तार सहीत वर्णन निचे दिया गया है ।

आवेदन हेतू आवश्‍यक दस्‍तावेज

  1. जमाबन्‍दी ।
  2. जन आधार कार्ड ।
  3. जन आधार के साथ किसान की बैंक पास बुक जुडी होनी आवश्‍यक है ।
  4. किसान केे आधार कार्ड के साथ मोबाईल नम्‍बर जुडा होना आवश्‍यक है ।

महत्‍वपूर्ण सुचना 

आवेदन के माध्‍यम 

  1. ईमित्र द्वारा ।
  2. राजकिसान की ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा ।
  3. राजकिसान सुविधा ऐप द्वारा ।
  4. किसान की स्‍वयंं की एस  एस ओ द्वारा ।

आवेदन कैसे करें 

  1. ईमित्र द्वारा  :-  ईमित्र के माध्‍यम से आवेदन करने के लिये ईमित्र केे युटिलिटी बाॅक्‍स में Agriculture Subsidy on Farm Implements(कृषि उपकरणों पर कृषि सब्सिडी) लिखकर सर्च करना है । सर्च करने के बाद कृषि विभाग राजस्थान सरकार की वेबसाइट खुल जाएगी , इस वेबसाइट में किसान को अपने जन आधार कार्ड नंबर लगाकर सबमिट करने के पश्चात अपना फॉर्म भरा जाएगा ।
  2. राजकिसान की ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा :- Raj Kisaan  पर क्लिक करनेे पर मुख्‍य वेबसाइट खुल जायेगी जिससे आप स्‍वयं अपना आवेदन कर सकते हैं ।
  3. राजकिसान सुविधा ऐप द्वारा :- Google Play स्‍टाेर से राजकिसान सुविधा ऐप डाउनलोड करके किसान अपना आवेदन भी कर स‍कते हैं ।
  4. किसान की स्‍वयंं की एस  एस ओ द्वारा :- किसान अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी में जाकर राज किसान के नाम से ऐप सर्च करके उसमें अपना आवेदन कर सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ