PTET 2024 Rajastha Notification राजस्थान पीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन VMOU KOTA द्वारा जारी

Rajasthan PTET 2024 :-

  • Rajasthan PTET 2024 Notification राजस्थान पीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन VMOU KOTA ने जारी  कर दिया  और 6 मार्च से  आवेदन फॉर्म शुरू: राजस्थान पीटीईटी 2024 PTET2024 Official Notification 2024 Released राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए online apply 6th March to 31st March  2024 तक कर सकते हैं। Rajasthan PTET exam will be  on 9th June 2024 
PTET 2024 Rajastha PTET 2024 Notification.369Iराजस्थान पीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन VMOU KOTA  द्वारा जारी


  • राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 2 वर्षीय बी. एड., 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी. ए. बी. एड. एवं बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 प्रवेश हेतु राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् एवं राज्य सरकार के नियमानुसार प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2024) एवं बी.ए. बी.एड./बी.एस.सी. बी.एड. टेस्ट-2024 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।


  • राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड या बीएससी बीएड के लिए आवेदन 6 मार्च 2024 से शुरू हो गए हैं। The official notification of Rajasthan PTET 2024 has been released by Vardhman Mahaveer Open University, Kota.वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा राजस्थान पीटीईटी 2024 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।


PTET 2024 important Date:-  

  • Rajasthan PTET 2024 form start Date - 6 march 2024
  • Rajasthan PTET 2024 form last Date - 31 march 2024
  • Rajasthan PTET 2024 Pre exam Date - 9 June 2024


PTET 2024 Required Documents

  • राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. ईमेल आईडी
  4. पासपोर्ट साइज फोटो/ सिग्नेचर
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. ABC ID
  7. 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  8. स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर की मार्कशीट
  9. जाति प्रमाण पत्र/ ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ( एक वर्ष से अधिक पुराना नही होना चाहिए )

PTET 2024 Application Fee

  • Rajasthan PTET 2024 के लिए आवेदन शुल्क सभी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखा  गया है अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क राशि रु. 500/- का भुगतान ऑनलाइन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड//नेट बैंकिंग अथवा ई-मित्र से अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान 31 March 2024 तक कर सकते हैं।

PTET 2024 Online Registration

  • इस साल वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा द्वारा आयोजित की जाने वाली  है राजस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा (Rajasthan PTET Registration 2024)  Registration New Portal ptetvmou2024.com के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को इस पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए 2-वर्षीय या 4-वर्षीय बीएड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

PTET 2024 Educational Qualification

  • राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 2 वर्षीय बी. एड., 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी. ए. बी. एड. एवं बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 प्रवेश हेतु राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् एवं राज्य सरकार के नियमानुसार प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2024) एवं बी.ए. बी.एड./बी.एस.सी. बी.एड. टेस्ट-2024 के लिए पात्रता -

PTET 2024 - 2 वर्षीय बी. एड. के लिए पात्रता

  1. किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण 
  2. जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो 
  3. स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में Generalएवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत
  4. राजस्थान के SC/ST/OBC/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।

PTET 2024 - B.A. B.Ed./ B.Sc. B.Ed 2024  के लिए पात्रता :-

  1. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सीनियर सेकेण्डरी (10+2)
  2. 12वीं कक्षा की परीक्षा में General एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत
  3. राजस्थान के SC/ST/OBC/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।
  • Importent Note:- उपरोक्त दोनों परीक्षाओं हेतु वांछित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत गणना में एक अंक भी कम स्वीकार्य नहीं होगा एवं ऐसा होन आवेदक की अभ्यर्थिता को निरस्त करने का पर्याप्त कारण होगा। यह स्पष्ट किया जाता है किऐसे अभ्यर्थियों से महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के समय अन्य किसी प्रकार का प्रोविजनल प्रमाण-पत्र अथवा समाचार पत्र में घोषित परिणाम या इंटरनेट से जारी अंकतालिका आदि स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं काउन्सलिंग रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि के पश्चात् पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी इस सत्र में प्रवेश हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे चाहे कारण कोई भी रहा हो।

PTET 2024 Reservation (आरक्षण) :-

  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, विकलाग सैनिकों व उनके आश्रितों, तलाकशुदा/विधवा महिलाओं व टाडा, माडा सहरिया क्षेत्र (सहरिया जाति) के निवासियों आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) को राज्य सरकार के नियमानुसार सीटों में आरक्षण उपलब्ध होगा।

  • नोट :- परीक्षार्थी अपना मोबाईल नम्बर सही भरें ताकि परीक्षा संबंधित सूचना एस. एम. एस. (SMS) के माध्यम से संबंधित मोबाईल नम्बर पर यथासंभव।

PTET 2024 Pre-Exam Pattern


  • No. of questions : 200
  • Total marks : 600
  • No Negative Marking.
  • Duration : 3 hours

Subjects

Question

Marks

Mental Ability

50

150

Teaching Attitude and Aptitude Test

50

150

General Awareness

50

150

Language Proficiency (English or Hindi)

50

150

Total

200 Question

600 Marks



Rajasthan PTET 2024 Chart

Organization Name

Vardhaman Mahaveer Open University, Kota

Exam Name

Rajasthan Pre Teacher Education Test (PTET)

Category

Rajasthan PTET 2024 Application form

Application form Apply Mode

Online

Start Date

6 March 2024

Last Date

31 March 2024

Rajasthan PTET 2024 Exam Date

9 June 2024

Exam Mode

Offline

Official Website

ptetvmou2024.com

--------

Rajasthan PTET 2024 Important Link

 

Notification- 1

Click Here

Notification- 2

Click Here

General Guideline

Click Here

Subject Combination

Click Here

PTET 2024 Syllabus

Click Here

PTET 2024 Model Paper

Click Here

PTET 2024 Qualification

Click Here

PTET 2024 Reservation

Click Here

Official Website

ptetvmou2024.com


---


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ