राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क विद्युत चालित चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीन दी जा रही हैं
राजस्थान सरकार के बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत माटी कला दस्तकारों / कामगारों के उत्थान हेतु 1000 विद्युत चालित चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीनें (पगमील) निःशुल्क उपलब्ध करायी जानी हैं। जिन्हें प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र eMitra के माध्यम से आमंत्रित किये जा रहे हैं।
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि 20 दिसम्बर, 2024
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 जनवरी, 2025
आवश्यक अर्हता / पात्रता
- 1. आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर हो
- 2. पूर्व में सरकारी योजनान्तर्गत चाक / मिट्टी गूंथने की मशीन प्राप्त किया हुआ ना हो
विद्युत चालित चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीनें की प्राथमिकता
1. दिव्यांग
2. एकल/परित्यक्ता / विधवा महिला
3. 5 या अधिक व्यक्तियों का समूह
विद्युत चालित चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 1. जनाधार कार्ड/ राशनकार्ड
- 2. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- 3. दिव्यांग प्रमाण पत्र
विद्युत चालित चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीन मिलने की प्रक्रिया
- 1. आवेदक ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से ई-मित्र के माध्यम से करवा सकते है
- 2. आवेदन पत्र महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र / राजपत्रित अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी/ पटवारी / उद्योग प्रसार अधिकारी द्वारा सत्यापित करवाकर अपलोड करवाना अनिवार्य है (इसके लिए आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी पोर्टल अथवा वेबसाईट से डाउनलोड की जा सकती है)।
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
- बोर्ड द्वारा निर्धारित समय में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में से 1000 मशीनों के लिए पात्र आवेदकों का जिलेवार / संभागवार, प्राथमिकता एवं श्रेणीनुसार लॉटरी द्वारा चयन किया जायेगा।
अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट WWW.SMKB.RAJASTHAN.GOV.IN पर देखे जा सकते हैं।
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
- आवेदन फॉर्म शुरू: 20 .12. 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 03.01.2025
- Official whatsapp Channel Click Here
0 Comments