Ayushman Bharat Senior citizens age 70 and older are eligible for the Ayushman Bharat PM-JAY health insurance scheme

आयुष्मान भारत योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई सुविधाएँ

नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here

 
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े  Click here

 

70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज

अब आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिक मुफ्त इलाज के लिए पात्र हैं।


Ayushman Bharat PM-JAY मुख्य बातें:-


ऑनलाइन आवेदन:- आयुष्मान भारत के पोर्टल पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।


कोई आर्थिक सीमा नहीं:- चाहे आपका आर्थिक स्तर कुछ भी हो, आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।


पूरे परिवार के लिए 25 लाख रुपये तक का कवर:- 70 साल से ऊपर के परिवार के सभी सदस्यों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।


सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज:- आप अपनी पसंद के सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं।

Ayushman Bharat PM-JAY कैसे करें आवेदन:-


आयुष्मान भारत पोर्टल:- ई-मित्र केन्द्र पर ऑनलाइन आवेदन करें।


आधार कार्ड:- अपनी आयु का प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड का उपयोग करें।

Ayushman Bharat PM-JAY याद रखें:-


अन्य सदस्य:- 70 साल से कम उम्र के परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।


शर्तें और नियम:- योजना की अन्य शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी।

Ayushman Bharat PM-JAY क्यों है यह योजना महत्वपूर्ण:-


वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत:- अब बुजुर्गों को महंगे इलाज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।


स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार:- यह योजना देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाने में मदद करेगी।

How To apply for Senior Citizen Ayushman Card Kaise Banaye

आयुष्मान भारत योजना कार्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त में कैसे मनाए

  •  Step 1 - सबसे पहले Ayushman app install करना होगा नीचे दिए गए Link से app install करे https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp
  • Step 2 - app को Open करें भाषा का चुनाव करे
  • Step 3 - Login as Beneficiary को select करे फिर captcha भरे, mobile number भरे और Verify पर Click करे
  • Step 4 - Mobile पर OTP आयेगा उसे inter करे नीचे की तरफ Login पर Click करे
  • Step 5 - अब App में एक New page open होगा , Last में click here for enrollment of 70 years or More पर Click करे
  • Step 6- एक New page open होगा Aadhaar Number और Family id लिखें , State Select करे और captcha लिखें अब Search करे
  • Step 7- eKyc करने के लिए नीचे दिए गए 4 option में कोई एक option select करे और verify पर Click करे अब आधार कार्ड पर लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा पहले वो लिखे फिर जिस नंबर से Login किया था उस पर OTP आयेगा दोनों otp लगाने के बाद automatic OTP Verify हो जायेगा
  • Step 8- एक New page open होगा उसमें Last option None of the above को Select करे और Proceed पर क्लिक करें
  • Step 9- अब Senior Citizen की सभी जानकारी आ जाएगी जो option खली है भरे और photo पर क्लिक कर new photo upload करे
  • Step 10- अब Last option Submit पर Click करे और अब आपका Senior Citizen ayushman Card बनकर आपके घर Post office की तरफ से घर भेज दिया जाएगा 

इसी प्रकार आप वेबसाइट के माध्यम से apply कर सकते हैं
इस प्रकार आप Senior Citizen ayushman Card  बना सकते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों तथा अपने WhatsApp Group में Share जरूर करें और हां आप हमारा WhatsApp channel को follow Click here जरूर करें धन्यवाद्

अधिक जानकारी के लिए:-


आयुष्मान भारत पोर्टल पर जाकर आप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए WhatsApp से जुड़े Click here

 
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े  Click here

Post a Comment

0 Comments