Khadya Suraksha Form 2025 :- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार
Khadya Suraksha Form 2025 :- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के उन गरीब परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू कर दिया गया है जिनको पूर्व में इस योजना से वंचित रखा गया था , विभाग द्वारा इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन 26 जनवरी 2025 से शुरू कर दिए गए हैं l
NFSA 2025: क्या है
खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Act) का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से चावल, गेहूं और अन्य जरूरी खाद्य सामग्री प्राप्त होती है।
खाद्य सुरक्षा योजना आवेदन शुरू होने की तारीख
- खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन 26 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं।
- ई-मित्र पोर्टल पर यह सेवा जल्द उपलब्ध हो जाएगी, जिससे इच्छुक उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
खाद्य सुरक्षा योजना 2025 आवेदन हेतु पात्र परिवार
पात्र श्रेणी
1. अन्त्योदय परिवार
2. बीपीएल परिवार
3. स्टेट बीपीएल परिवार
4. अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी
5A. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना
5B. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
5C. मुख्यमंत्री एकल नारी योजना
5D. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
5E. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना
5F. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना
5G. महानरेगा में 2009-10 से किसी भी वर्ष में 100 दिन मजदूरों करने वाला परिवार (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
5H. मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना
5I. सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार
5J. भूमिहीन कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
5K. कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर
5L. सीमान्त कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
5M. वरिष्ठ नागरिक जिनका स्वतंत्र राषनकार्ड हो तथा आयु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजना के निर्धारित आयु सीमा में हो बशर्त Exclusion (पात्र नही) शर्तों में न आते हो।
6. मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष में लाभान्वित परिवार
7. समस्त सरकारी हॉस्टल में अन्तःवासी (समाज कल्याण, जनजाति विभाग, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात् विभाग एवं सरकारी कॉलेज एवं स्कूलों के हॉस्टल)
8. एकल महिलाऐं
9. श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक
10. पंजीकृत अनाथालय एवं वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ आश्रम
11. कच्ची बस्ती में निवास करने वाले सर्वेक्षित परिवार (शहरी क्षेत्र के लिए)
12. कचरा बीनने वाले परिवार
13. शहरी घरेलू कामकाजी महिला (शहरी क्षेत्र के लिए)
14. गैर सरकारी सफाई कर्मी (शहरी क्षेत्र के लिए)
15. स्ट्रीट वेण्डर (शहरी क्षेत्र के लिए)
15. स्ट्रीट वेण्डर (शहरी क्षेत्र के लिए)
16. उत्तराखण्ड त्रासदी वाले परिवार
17. साईकिल रिक्शा चालक
18. पोर्टर (कुली)
19. कुष्ठ रोगी तथा कुष्ठ रोग मुक्त व्यक्ति
20. घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जातियां जैसे वनबागरिया, गाडियालुहार, भेड़ पालक
21. वनाधिकार पत्रधारी परम्परागत वनवासी परिवार
22. लघु कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
23. आस्था कार्डधारी परिवार
24. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 तथा संषोधित अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीडित व्यक्ति
25. एड्स (उपार्जित प्रतिरक्षा अभावजनित संलक्षण
रोग) से ग्रसित व्यक्ति एवं उनका परिवार
26. सिलिकोसिस रोग से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवार
27. बहु-विकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति (21 श्रेणियां)
28. पालनहार योजनान्तर्गत लाभार्थी बच्चे व पालनहार परिवार
29. डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीड़ित महिलाऐं।
30. निःसन्तान वृद्ध दम्पति
31. वृद्ध दम्पति जिनके केवल दिव्यांग संतान है
32. ट्रांसजेण्डर
खाद्य सुरक्षा योजना 2025 आवेदन हेतु पात्र नहीं के परिवार
निष्कासन (Exclusion) श्रेणी
A. ऐसे परिवार, जिसका कोई भी एक सदस्य आयकर दाता हो।
B. ऐसे परिवार, जिसका कोई भी एक सदस्य सरकारी/अर्द्धसरकारी/स्वायत्तशासी संस्थाओं में नियमित कर्मचारी/अधिकारी हो अथवा एक लाख रूपये वार्षिक से अधिक पेंशन प्राप्त करता है।
C. ऐसे परिवार, जिसके किसी भी एक सदस्य के पास चारपहिया वाहन हो (ट्रेक्टर एवं एक वाणिज्यिक वाहन को छोडकर, जो कि जीविकोपार्जन के उपयोग में आता हो)।
D. ऐसे परिवार, जिसके सभी सदस्यों के स्वामित्व में कुल कृषि भूमि लघुकृषक हेतु निर्धारित सीमा से अधिक हो।
E. ऐसे परिवार, जिसके सभी सदस्यों की कुल आय एक लाख रू० वार्षिक से अधिक हो।
F. ऐसा परिवार, जिसके पास ग्रामीण क्षेत्र में 2000 वर्गफीट से अधिक स्वयं के रिहायश हेतु निर्मित पक्का मकान हो।
G. नगर निगम/नगर परिषद क्षेत्र में 1000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में निर्मित पक्का आवासीय/व्यवसायिक परिसरधारी परिवार (कच्ची बस्ती को छोडकर)
H. नगर पालिका क्षेत्र में 1500 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में निर्मित पक्का आवासीय/व्यवसायिक परिसरधारी परिवार (कच्ची बस्ती को छोडकर)
नए पोर्टल पर आवेदन कैसे करें?
Step - 1 पोर्टल पर जाएं:
https://rrcc.rajasthan.gov.in/NfsaApplication.aspx पर विजिट करें।
Step - 2 अपने जिला का चुनाव करे
Step - 3 अपने राशन कार्ड नंबर दर्ज कर, खोजे पर click करे
Step - 4 अपने राशन कार्ड में सभी सदस्यों की नाम चेक करें
Step - 5 अपने राशन कार्ड में उस सदस्य का चुने जिसके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर Link है
Step - 6 मोबाइल पर OTP आयेगा उसे Portal पर दर्ज कर submit करें
Step - 7 फिर से सभी सदस्यों की सूची जारी होगी, सभी के व्यवसाय दर्ज करे
Step - 8 निष्कासन (Exclusion) श्रेणी किसी प्रकार की छेड़ खानी न करें
Step - 9 फिर जाति का चुनाव करे
Step - 10 समावेशी श्रेणी चुने और उसी श्रेणी से संबंधित document upload करे
Step - 11 घोषणा पत्र पर click करे
Step - 12 आवेदन को save कर दे
Step - 13 आवेदन की पुष्टि करें
आवेदन पूरा होने के बाद एक रसीद प्राप्त होगी जिसे भविष्य में संदर्भ के लिए सहेजें।
इस प्रकार आपका खाद्य सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म जमा हो गया है
- Online आवेदन करने से पहले official Notification ध्यान सें जरूर देखे
Khadya Suraksha Form 2025 Important Links
- Notification (22-01-2025) Click Here
- Official Website Click Here
- खाद्य सुरक्षा apply Link https://rrcc.rajasthan.gov.in/NfsaApplication.aspx
- खाद्य सुरक्षा apply status Link https://rrcc.rajasthan.gov.in/NfsaApplicationStatus.aspx
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
- आवेदन फॉर्म शुरू: 26.01. 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 25.02.2025
- Official whatsapp Channel Click Here
0 Comments