Lado Protsahan Yojana: राजस्थान में लाडो
प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार द्वारा बेटियों को 1 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी हैं। लेकिन इस राशि के लिए बेटियों को 21 साल की उम्र तक इंतजार करना पड़ेगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है? What is Lado Protsahan Scheme?
राजनीति सरकार द्वारा "लाडो प्रोत्साहन योजना" एक सरकारी योजना शुरू की है जिसका उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना, उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार करना है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का "सेविंग बॉण्ड" प्रदान किया गया है।
लाडो प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री राजश्री योजना में क्या अंतर है?
What is the difference between Lado Protsahan Yojana and Chief Minister Rajshree Yojana?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना अशोक गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई थी। जिसकी शुरुआत 1 जून 2016 को हो चुकी थी। जिसमें बेटियों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई थी। जिसे बेटियों को 6 किश्तों में दी जा रही थी।
लाडो प्रोत्साहन योजना भजनलाल सरकार द्वारा शुरू की गई है यह योजना दिनांक 01.08.2024 से सम्पूर्ण राज्य में लागू है। लाडो प्रोत्साहन योजना ये वही योजना है जो पहले मुख्यमंत्री राजश्री योजना थी उसका नाम बदल कर लाडो प्रोत्साहन योजना कर दिया है सिर्फ नाम ही नहीं बदला बल्कि प्रोत्साहन राशि 50,000 को बढ़ा कर 1,00,000 दी है। इतना ही नहीं जो पहले 50% बालिकाओं को लाभ मिल रहा था अब 100% बालिकाओं को लाभ मिलेगा
लाडो प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री राजश्री योजना में सबसे बड़ा अंतर The biggest difference between Lado Protsahan Yojana and Chief Minister Rajshri Yojana
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में तृतीय किस्त के बाद वाली किस्तों में आवेदन करने के लिए वे ही बालिका आवेदन कर सकती थी जो राजकीय सरकारी स्कूल में प्रवेश लिया हो , लेकिन अब भजनलाल सरकार द्वारा राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार स मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका को लाभ मिल सकेंगा
लाडो प्रोत्साहन योजना योजना के मुख्य उद्देश्य Main objectives of Lado Protsahan Yojana Scheme :-
- 1 राज्य में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच एवं बालिका का समग्र विकास सुनिश्चित करना।
- 2 बालिकाओं के पालन-पोषण, शिक्षण व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग-भेद को रोकना एवं बालिकाओं का बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना।
- 3 संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाना।
- 4 बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना एवं घटते शिशु लिंगानुपात को सुधारना।
- 5 बालिकाओं का विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित करना।
- 6 बालिकाओं की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करना एवं बाल विवाह में कमी लाना।
लाडो प्रोत्साहन योजना का विवरण Lado Protsahan Scheme Details
- 1 बालिका के जन्म पर ₹1 लाख की राशि का संकल्प पत्र प्रदान किया जाएगा।
- 2 सम्पूर्ण भुगतान 7 किश्तों के रूप में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाईन किया जाएगा।
- 3 बालिका के व्यस्क होने तक पहली छः किश्तें बालिका के माता-पिता/अभिभावक के बैंक खाते में एवं सातवीं किश्त बालिका के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाईन हस्तांतरण की जायेगी।
- 4 राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित किया जायेगा एवं राजश्री योजना की आगामी किश्तों का लाभ पात्रतानुसार लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत देय होगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत देय राशि Amount payable under Lado Protsahan Yojana :-
योजना के अन्तर्गत चरणबद्ध देय राशि-
योजना की प्रथम दो किश्तों के बाद किसी चरण में किसी किश्त का लाभ नहीं लिए जाने की स्थिति में युक्तियुक्त कारण का उल्लेख करते हुए पात्रता पूर्ण करने वाली बालिका को अगली किश्त का लाभ दिया जा सकेगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता Eligibility for Lado Protsahan Yojana
- 1 योजना का लाभ राजस्थान की मूल निवासी एवं जनआधार कार्डधारी प्रसूताओं के लिए ही देय होगा।
- 2 राजकीय चिकित्सा संस्थान / जननी सुरक्षा योजना (JSY) योजना के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में जन्म लेने वाली बालिका ।
- 3 लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत देय समस्त परिलाभ राजस्थान जन-आधार कार्ड के माध्यम से ही देय है।
- 4 मुख्यमंत्री राजश्री योजना में पात्र पाई गई बालिका जिनको तृतीय किश्त का भुगतान हो चुका है।
- 5 लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत देय समस्त परिलाभ राजस्थान जन-आधार कार्ड के माध्यम से ही देय है।
Lado Protsahan Yojana important links and PDF
- Lado Protsahan Yojana Details Download
- Lado Protsahan Yojana Order Download
- Lado Protsahan Yojana 3rd instalment Download
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
0 Comments