Rajasthan PTET 2025 राजस्थान पीटीईटी 2025 आवेदन शुरू
Rajasthan PTET 2025 राजस्थान पीटीईटी 2025 आवेदन शुरू, पिछले साल की तरह इस बार भी वीएमओयू (VMOU) की तरफ से पीटीईटी एग्जाम 2025 का आयोजन किया जा रहा है राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 मार्च से 07 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे, राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 15 जून 2025 की संभावना है
Rajasthan PTET आवेदन शुल्क 2025
- राजस्थान 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
Rajasthan PTET योग्यता 2025
- राजस्थान 2 वर्षीय बीएड शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजएट परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सामान्य वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 50% एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य है
Rajasthan PTET आयु सीमा 2025
- 1 जून 2025 तक 28 वर्ष से अधिक न हो
- विधवा,
तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा में कोई बंधन नहीं है।
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / अति
पिछड़ा वर्ग (MBC) / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) एवं महिलाओं के लिए
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/ नियमों /के अनुरूप आयु
सीमा मेंछूट देय होगी।
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
Rajasthan Pre Teacher Education Test (PTET) चयन प्रक्रिया
- Rajasthan Pre Teacher Education Test (PTET) एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
Rajasthan PTET Pre Exam 2025 Qualifications
- Graduate Pass
- Graduate appearing
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
Rajasthan PTET Pre Exam 2025 Required Documents
- सभी शैक्षिक दस्तावेज
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड / पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाईल नम्बर
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
Rajasthan PTET Pre Exam form 2025 Application Fee
- आवेदन शुल्क सभी कैटिगरी के अभ्यर्थियों से 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान 07 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं
- Form Fee = 500/-
Rajasthan PTET Pre Exam form 2025 Important Dates
- RAJASTHAN PTET Pre Exam form Start Form Date :- 05 March 2025
- Rajasthan PTET Pre Exam form Last Date :- 7 April 2025
- Rajasthan Pre Exami Admit Card Date :- Coming Soon
- Rajasthan PTET Exam Date :- 15 June 2025
- Rajasthan PTET Result :- Coming Soon
- Rajasthan PTET Document verification :- Coming Soon
- Rajasthan PTET final Result :- Coming Soon
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
Rajasthan PTET Eligibility
- Graduate Pass
- Graduate appearing
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
How To Apply Rajasthan PTET Exam Form 2025
- पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाना है
- राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर पाठ्यक्रम या 4 ईयर पाठ्यक्रम बीए बीएड या बीएससी बीएड के ऑप्शन दिखेंगे
- इसमें 12वीं पास या 12वीं कर रहे विद्यार्थी बीए-बीएड या बीएससी-बीएड 4 ईयर पाठ्यक्रम पर क्लिक करें और ग्रेजुएट या स्नातक फाइनल ईयर के विद्यार्थी पीटीईटी 2 ईयर पाठ्यक्रम के सेक्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने PTET 2025 Fill Application Form के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा
- अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एवं पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान अपलोड करना है
- सभी जानकारी सही-सही भरनी है और फिर सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करना है
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
- Online आवेदन करने से पहले official Notification ध्यान सें जरूर देखे
Rajasthan PTET Pre Exam 2025 Important Links
- Short Notification (05-03-2025) Click Here
- Full Notification (05-03-2025) Click Here
- Official Website Click Here
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
- आवेदन फॉर्म शुरू: 05.03. 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 07.04.2025
- Official whatsapp Channel Click Here
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े Click here
PTET Exam 2025 Exam Pattern
सब्जेक्ट के नाम | पर्सन | अंक |
मानसिक क्षमता | 50 | 150 |
शिक्षण मनोवृत्ति और योग्यता परीक्षण | 50 | 150 |
सामान्य जागरूकता | 50 | 150 |
भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) | 50 | 150 |
कुल | 200 | 600 |
Rajasthan PTET Syllabus राजस्थान पीटीईटी 2025 सिलेबस
मेन्टल एबिलिटी
मानसिक योग्यता अनुभाग में निम्नलिखित क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे:-
(1) तर्क
(2) कल्पना
(3) निर्णय और निर्णय लेना
(4) रचनात्मक सोच
(5) सामान्यीकरण
(6) निष्कर्ष निकालना आदि
टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीट्यूड टेस्ट
शिक्षण मनोवृत्ति और योग्यता परीक्षण अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में 50 प्रश्न शामिल होंगे:-
(1) सामाजिक परिपक्वता
(2) नेतृत्व
(3) व्यावसायिक प्रतिबद्धता
(4) पारस्परिक संबंध। (
5) संचार,
(6) जागरूकता आदि यह दृष्टिकोण और जागरूकता
जनरल अवेयरनेस
सामान्य जागरूकता अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकलपीय प्रश्न शामिल होंगे:-
(1) करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
(2) भारतीय इतिहास और संस्कृति
(3) भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन
(4) महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान)
(5) पर्यावरण जागरूकता
(6) राजस्थान के बारे में ज्ञान, आदि
भाषा प्रोफिशियेन्सी (हिन्दी अथवा अंग्रेजी)
भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) अनुभाग में हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दक्षता के संबंध में मुख्य रूप से निम्नलिखित पहलुओं से संबंधित 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे:-
(1) शब्दावली
(2) कार्यात्मक व्याकरण
(3) वाक्य संरचनाए
(4) समझ, आदि
PTET Exam Date | 15 June 2025 |
Apply Online Form | Apply Now |
Official Notification | Notification |
सभी सरकारी भर्तियों के अपडेट सबसे पहले | Click Here |
Join WhatsApp Group | Join Now |
PTET Official Website | PTET 2025 |
0 Comments