Rajasthan Police Constable Bharti 2025 | राजस्थान पुलिस भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी l आवेदन 28 अप्रैल से शुरू
Rajasthan Police Constable Bharti 2025 राजस्थान सरकार द्वारा एक ओर बड़ी खबर । सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बेरोजगारों के लिए राजस्थान पुलिस की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान पुलिस विभाग ने राजस्थान में कांस्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगी |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के आवेदन 28 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे तथा इसके आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 18 मई 2025 से 20 मई 2025 तक आवेदन फॉर्म का संशोधन कर सकते हैं
Rajasthan Police Constable Age Limit
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर 18 से 40 वर्ष तक हो चुका हो।
सामान्य कांस्टेबल बैंड कांस्टेबल के लिए आयु गणना
सामान्य वर्ग
- पुरुष का जन्म 02.01.2002 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
- महिला का जन्म 02.01.1997 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
SC/ST/EWS/OBC
- पुरुष का जन्म 02.01.1997 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
- महिला का जन्म 02.01.1992 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
राज्य सरकार के कर्मचारी एवं मृत पुलिस अधिकारी
- पुरुष का जन्म 02.01.1999 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
- महिला का जन्म 02.01.1994 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
भूतपूर्व सैनिक
- पुरुष का जन्म 02.01.1983 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
- महिला का जन्म 02.01.1983 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
चालक कांस्टेबल के लिए आयु गणना
सामान्य वर्ग
- पुरुष का जन्म 02.01.1999 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
- महिला का जन्म 02.01.1994 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
SC/ST/EWS/OBC
- पुरुष का जन्म 02.01.1994 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
- महिला का जन्म 02.01.1989 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
राज्य सरकार के कर्मचारी एवं मृत पुलिस अधिकारी
- पुरुष का जन्म 02.01.1996 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
- महिला का जन्म 02.01.1991 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
भूतपूर्व सैनिक
- पुरुष का जन्म 02.01.1983 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
- महिला का जन्म 02.01.1983 से 01.01.2008 के मध्य में हुआ हो
Rajasthan Police Constable 2025 Qualification राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती पात्रता
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती पात्रता मान्यता प्राप्त स्कूल / शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
- CET सीनियर सेकेंडरी लेवल पास
- कांस्टेबल ड्राइवर पद की पात्रता हेतु आवश्यक के पास LMV/ HMV दोनों बैद्य ड्राइविंग लाइसेंस 01.01.2026 से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ होना आवश्यक है।
Rajasthan Police Constable 2025 Qualification राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती शारीरिक मापदंड
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के अधिनियम 14 के अनुसार अभ्यर्थी की ऊंचाई सीने का माप एवं वजन निम्न अनुसार होना अनिवार्य है
पुरुष के लिए शारीरिक मापदंड
- पुरुष की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी
- पुरुष का न्यूनतम सीना बिना फूलाऐ 81 सेमी फूलने पर 86 सेमी होना अनिवार्य है
- पुरुष का न्यूनतम वजन लागू नहीं
महिला के लिए शारीरिक मापदंड
- महिला की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी
- महिला का सीना लागू नहीं
- महिला का न्यूनतम वजन 47.5 किलोग्राम
Rajasthan Police Constable 2025 form fee राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन शुल्क
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती सामान्य वर्ग व क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / राजस्थान से बाहर के आवेदन को हेतु ₹600
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़े वर्ग / अति पिछड़े वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / टीएसपी एरिया के लिए ₹400 निर्धारित किए गए हैं लेकिन CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान एक बार पंजीयन प्रणाली लागू होने के कारण इस आवेदन को भरते समय अलग से कोई पंजीयन शुल्क देय नहीं है
Rajasthan Police Constable Sallery राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतनमान और पेंशन
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल नियुक्ति के उपरांत 2 वर्ष की काल अवधि के लिए परिवीक्षाधीन के रूप में 14600 रुपए मासिक पारिश्रमिक देय होगा
- तत्व पश्चात सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार कांस्टेबल पद की नियमित वेतन शृंखला L5 वेतन एवं नियमानुसार अन्य दिए होंगे
Rajasthan Police Constable Requirement 2025 Selection Process
- CBT / TBT / OMR
- Document Verification
- Medical Examination
- Final Result
- Online आवेदन करने से पहले official Notification ध्यान सें जरूर देखे
Rajasthan Police Constable Requirement 2025 Important Links
- Notification (09-04-2025) Click Here
- Official Website Click Here
- WhatsApp Join करे Click here
- Telegram Join करे Click here
- आवेदन फॉर्म शुरू: 28.04. 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 17.05.2025
- Official whatsapp Channel Click Here
0 Comments