RRB Assistant Loco Pilot ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9,970 भर्तियों के 12 अप्रैल से आवेदन शुरू

 RRB Assistant Loco Pilot ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9,970 भर्तियों के 12 अप्रैल से आवेदन शुरू

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9970 पदों पर भर्तियां निकली हैं, उसके लिए 12 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है, जो 11 मई तक चलेगी. 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई योग्यता प्राप्त उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

RRB Assistant Loco Pilot ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9,970 भर्तियों के 12 अप्रैल से आवेदन शुरू
RRB Assistant Loco Pilot ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9,970 भर्तियों के 12 अप्रैल से आवेदन शुरू

Railway Assistant Loco Pilot Post Details रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट वैकेंसी डिटेल्स

  • मध्य रेलवे- 376 पद
  • पूर्व मध्य रेलवे- 700 पद
  • पूर्वी तटीय रेलवे- 1,461 पद
  • पूर्वी रेलवे- 868 पद
  • उत्तर मध्य रेलवे- 508 पद
  • पूर्वोत्तर रेलवे- 100 पद
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे- 125 पद
  • उत्तर रेलवे- 521 पद
  • उत्तर पश्चिम रेलवे- 679 पद
  • दक्षिण मध्य रेलवे- 989 पद
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे- 568 पद
  • दक्षिण पूर्व रेलवे- 921 पद
  • दक्षिणी रेलवे- 510 पद
  • पश्चिम मध्य रेलवे- 759 पद
  • पश्चिमी रेलवे- 885 पद
  • मेट्रो रेलवे कोलकाता- 225 पद
RRB ALP Loco pilot Tatal posts - 9970

Railway Assistant Loco Pilot भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के आवेदन 12 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे तथा इसके आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 निर्धारित की गई है।


Railway Assistant Loco Pilot Qualification रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट शैक्षणिक योग्यता

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट में वही आवेदन कर सकता है जिन्होंने अपनी 10वीं कक्षा की शिक्षा पूरी कर ली होगी और संबंधित ट्रेड में आईटीआई योग्यता प्राप्त की होगी या संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त की होगी

Railway Assistant Loco Pilot Age limit रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट आयु सीमा

 रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी

Railway Assistant Loco Pilot form fee रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट आवेदन शुल्क

  • रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।हालांकि सीबीटी 1 परीक्षा में शामिल होने पर उन्हें 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे.
  • वहीं, ईबीसी, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और सीबीटी 1 परीक्षा में शामिल होने पर उन्हें पूरे पैसे लौटा दिए जाएंगे.

 

 

Railway Assistant Loco Pilot Sallery राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतनमान और पेंशन

  • तत्व पश्चात सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार पायलट पद की नियमित वेतन शृंखला L2 वेतन एवं नियमानुसार अन्य दिए होंगे

 

RRB ALP Requirement 2025 Selection Process

  • CBT / TBT / OMR
  • Document Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Result
 
NOTE :-  
  • Online आवेदन करने से पहले  official Notification ध्यान सें जरूर देखे 

RRB ALP Requirement 2025 Important Links


  • आवेदन फॉर्म शुरू:      12.04. 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:  11.05.2025
  • Official whatsapp Channel  Click Here

 

Post a Comment

0 Comments