Promise Day Shayari Promise Day Wishes 2024, Promise day massage, Promise Day Quotes, Promise Day WhatsApp status- The Bana , Suresh Bana

Promise Day Wishes 2024, Promise day massage 2024, Promise Day Quotes 2024, Promise Day WhatsApp status 2024


Happy Promise Day 2024 Wishes, Messages, Quotes And WhatsApp Status

वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता है। इस वीक में अलग-अलग दिन को अलग-अलग नामों के साथ कपल्स प्यार के साथ सेलिब्रेट करते हैं।

7 फरवरी को रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है, जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर जाकर खत्म होगा। इस हफ्ते में हर दिन प्रेमियों और कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस प्यार के सप्ताह का पांचवां दिन यानी 11 फरवरी प्रॉमिस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट देते हुए मरते दम तक साथ निभाने का वादा करते हैं।


प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)

1. वादा क्या होता है?
वादा वो होता है
जो तोड़ा न जाए और
कभी जुदाई ना आए !
Happy Promise Day Love !


प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)


2. निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक
वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जाएंगे
रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक !
Happy Promise Day My Love !


प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)


3. तेरा हाथ चाहती हूं, तेरा साथ चाहती हूं
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं
बस यही वादा, मैं तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं !
Happy Promise Day Dear !

प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)


4. हम जब भी साथ होंगे
दो जिस्म एक जान होंगे
आओ कर ले ये वादा
हम कभी ना जुदा होंगे
Happy Promise Day My Love !

प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)


5. मेरा आपसे Promise है
वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा
हमेशा आप के साथ रहूंगा !
Happy Promise Day Love !


प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)


6. सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
न करेंगे किसी से वादा
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा
कि करना पड़ा दोस्ती का वादा !
Happy Promise Day Dear !


प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)


7. तेरा हाथ चाहती हूं तेरा साथ चाहती हूं
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं।
Happy Promise Day Dear !


प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)


8. मेरा आपसे Promise है
वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा
हमेशा आप के साथ रहूंगा।
Happy Promise Day Dear !


प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)


9. किसी एक से प्यार करो इतना
कि किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे
वह आपको देख कर एक बार मुस्कुराए
और जिंदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे।
Happy Promise Day Dear !


प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)


10. प्रॉमिस डे पर मेरा तुझसे है वादा
इस जिंदगीभर मुझे बस तुझे है चाहना
वादा है तुमसे सनम
जब तक रहेगा साथ
ये प्यार न होगा कम।
Happy Promise Day Dear !

Promise Day Shayari, Promise Day Wishes 2024, Promise day massage 2024, Promise Day Quotes 2024, Promise Day WhatsApp status 2024

TheBana The Bana

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ