Jail Prahari Exam Date 2025: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती नई एग्जाम डेट जारी

Jail Prahari Exam Date 2025: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती नई एग्जाम डेट जारी

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। जिसमे 10वीं पास महिला एवं पुरूष दोनों ही आवेदन कर सकते थे। राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के 803 पदों पर 24 दिसंबर 2024 से 22 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया गया था।

Jail Prahari Exam Date 2025: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती नई एग्जाम डेट जारी Suresh Bana


Rajasthan Jail Prahari Exam Date 2025

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती की परीक्षा की तिथियां पहले ही घोषित कर दी गई थी। यह परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। Jail Prahari Exam Date Notification डाउनलोड कर चेक कर सकते है।



Rajasthan Jail Prahari Exam Time 2025

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती की परीक्षा दो परियों में करवाया जाना निश्चित किया गया है पहली पारी का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी का समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे का रखा गया है अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजे का बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसी लिए अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से पहले 1 से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर जाना होगा

Rajasthan Jail Prahari Exam city 2025

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती की परीक्षा होने के लगभग 10 दिन पहले ही Exam City जारी कर दी जाती है जिसे परीक्षार्थी SSO ID से यह पता कर सकते है कि आपकी Rajasthan Jail Prahari Exam की Exam किस शहर में होने जा रहा है।



Rajasthan Jail Prahari Exam Admit card 2025

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती की परीक्षा देने के लिए Admit card परीक्षा के 4 से 5 दिन पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी लगभग 8 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा।

Rajasthan Jail Prahari Exam  Syllabus 2025

RSSB Rajasthan Jail Prahari Syllabus : राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती सिलेबस जारी आप नीचे दिए गए लिंक पर click कर Rajasthan Jail Prahari  का Syllabus download कर सकते हैं।

Syllabus Download Click here

Rajasthan Jail Prahari Exam Admit card Download 2025

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का admit card लगभग 8 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा। जिसे परीक्षार्थी अपने sso id के माध्यम से download कर सकते है या राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से application Number लगा कर download कर सकते है।



Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025

  • 1- Objective Type Question Paper.
  • 2- maximum Marks: 400
  • 3- Number of Questions: 100
  • 4- Duration of Paper: Two Hours.
  • 5- Each Question will carry 4 Marks.
  • 6- Negative Marking 1 Mark will be deducted for each wrong answer.
  • 7- The minimum qualifying marks shall be 36%.
  • 8- Any question/queries related to the syllabus up to 10th Class can be asked.


राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

प्रहरी के उक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम प्रहरी के उक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम निम्नानुसार है :-

प्रहरी परीक्षा की स्कीम (Exam scheme)
प्रश्न संख्या: 100 कुल अंक: 400 समय : 2 घंटे

  • 1. विवेचना एवं तार्किक योग्यता
  • प्रश्न संख्या : 45 कुल अंक: 180
  • 2. सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक
  • प्रश्न संख्या : 25 कुल अंक: 100
  • 3. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि
  • प्रश्न संख्या : 30 कुल अंक: 120

 
नई अपडेट और योजना की जानकारी के लिए Telegram से जुड़े  Click here




Post a Comment

0 Comments