फार्मर रजिस्ट्री अब ई मित्रा से ऑनलाइन होना शुरू Farmer Registry CSC and eMitra online Login
केंद्र सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन csc के माध्यम से शुरू कर दी है। पहले यह रजिस्ट्री केवल गांव-गांव में लगाए जाने वाले कैंपों के माध्यम से होती थी, लेकिन अब CSC (Common Service Center) के जरिए किसान CSC Vle के पास जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
WhatsApp Join करे Click here
Telegram Join करे Click here
Farmer Registry के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- भूमि संबंधी दस्तावेज जैसे जमाबंदी
Farmer Registry CSC and eMitra online Login
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर csc id Login कर ले
Farmer Registry में किसान की eKyc कैसे करे
- जिनका पंजीकरण करना है उनका आधार कार्ड दर्ज करे
- आधार कार्ड पर link मोबाईल नंबर पर OTP जायेगा उसे दर्ज करे
- अब option खुलेगा उसमें मोबाइल नंबर दर्ज करे
- अब मोबाइल पर एक ओर OTP आयेगा उसे दर्ज करे
- किसान नाम हिंदी में लिखे तथा किसान का पूरा पता हिन्दी में दर्ज करे
- किसान Details हिंदी और अंग्रेजी में समान होनी चाहिए
- इस प्रकार आपकी eKyc हो जाएगी
WhatsApp Join करे Click here
Telegram Join करे Click here
Farmer Registry जमीन किस प्रकार Link करे
- अब आपके सामने Land ownership Details दिखाई देगा
- Farmer type में Owner का चुनाव करे
- अब Land Detail दर्ज करने के लिए "Fetch Land Detail" पर click करे
- अब आपके सामने एक नया option खुलेगा
- उसमें जहां आपकी जमीन है उस का जिला Select करे फिर तहसील को Select करे
- फिर अपने गांव को भी Select करे
- जैसे ही आप गांव को Select करते है आपके सामने 2 नया option खुलेगा पहले option में कोई एक खसरा नंबर दर्ज करे ओर fetch करे
- fetch करने पर किसान के नाम जितनी भी जमीन है दिखाई देखी सभी को Select करे फिर Submit के दे
- Submit करने के बाद Save वाले option पर click करदे
- अब नया option पर आधार कार्ड नंबर दर्ज करने का Option खुले उस पर किसान का आधार नंबर दर्ज करे
WhatsApp Join करे Click here
Telegram Join करे Click here
Farmer Registry में किसान की E Singtur कैसे करें
- अब नया option पर आधार कार्ड नंबर दर्ज करने का Option खुले उस पर किसान का आधार नंबर दर्ज करे
- अब एक otp आएगा उसे दर्ज कर दे
- इस प्रकार किसान की Farmer Registry हो जाएगी
Farmer Registry में किसान का पंजीकरण प्रिंट कैसे करे
- जैसे ही आप ई हस्ताक्षर करते है नीच की ओर pdf Download का Option दिखाई देगा उसे Download कर ले
- अब डाउनलोड pdf का प्रिंट निकल ले
- उस PDF को किसान को दे
WhatsApp Join करे Click here
Telegram Join करे Click here
0 Comments